जन सम्मान सेवा फाउंडेशन ने बांटे निःशुल्क स्वेटर: 50 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से राहत मिली – Visheshwarganj(Bahraich) News

3
Advertisement

जन सम्मान सेवा फाउंडेशन ने बुधवार को विशेश्वरगंज क्षेत्र के ग्राम अमकोलवा, पटना में निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान जरूरतमंद बच्चों और गरीब परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए। यह कार्यक्रम फाउंडेशन के उस परिसर में आयोजित हुआ, जहां ‘बाल सम्मान ज्योति मिशन’ के तहत जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इस पहल में अहिंसा संगमम और लक्ष्मी गारमेंट्स ने भी सहयोग दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को सम्मानजनक, सुरक्षित और बेहतर जीवन की ओर अग्रसर करना है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सेवा कार्यक्रम जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का सफल संचालन फाउंडेशन के प्रबंधक दिनेश उपाध्याय के प्रयासों से संभव हुआ। इस अवसर पर शिवांश मिश्रा, दिलीप जायसवाल, गौरव शुक्ल, पवन शुक्ला, संजय मिश्रा, मोनिश खान, दीपक उपाध्याय, प्रेम शुक्ल, कालज मैम, दिव्या और मनीष सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  डुमरियागंज विधायक श्रीराम कथा में हुई शामिल:भारतभारी में आयोजित श्री राम कथा में लिया आशीर्वाद
Advertisement