Tuesday, April 29, 2025
Home Blog

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से किशोर की मौत: श्रावस्ती में साइकिल सवार को कुचला, चालक फरार

श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीते सोमवार शाम एक किशोर की मौत हो गई। वहीं घटना सोमवार शाम 6 से 7 बजे के बीच गढ़ी चौराहे के पास हुई है।

मृतक की पहचान राम प्रसाद के 15 वर्षीय बेटे धनंजय उर्फ दिव्यांशु के रूप में हुई है। राम प्रसाद गढ़ी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। दिव्यांशु साइकिल से गढ़ी चौराहे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।वहीं पुलिस ने घायल किशोर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार चालक की तलाश जारी है।दरअसल क्षेत्र में ओवरस्पीड और ओवरलोड वाहनों के चलने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने यातायात विभाग और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


कुत्तों के झुंड से बचकर भागा, वाहन की ठोकर से मौत

बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत गांधीनगर वार्ड नंबर-दस के जगदीशपुर धुसवा में कुत्तों के झुंड से बचने के चक्कर में एक पल्लेदार की जान चली गई। कुत्तों को भगाने के लिए वह सड़क पर पत्थर उठाने गया और इसी बीच एक-एक कर दो वाहनों की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल पल्लेदार को परिजना अस्पताल ले गए। यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार अंजान ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पीएम कराया जा रहा है। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जानकारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुंडेरवा थानाक्षेत्र के धुसवा निवासी लालचंद्र (45) मुंडेरवा कस्बे में पल्लेदारी का काम करके परिवार का जीवन-यापन करता था। रविवार रात को देर रात लगभग साढ़े 10 बजे वह पल्लेदारी करके घर लौट रहा था। उसी दौरान जगदीशपुर निवासी महेश के घर के सामने उसे आवारा कुत्तों ने घेर लिया। कुत्तों के हमले से बचने के लिए वह सड़क से पत्थर उठाने लगा। उसी बीच पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से वह रोड पर गिर गये। दुर्भाग्यवश उसी समय मुंडेरवा की तरफ से बस्ती जा रहे एक अन्य वाहन भी उसके ऊपर से गुजर गया। दो वाहनों की चपेट में आने से लालचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। महेश की शादी नहीं हुई थी। वह अकेले रहता था और मजदूरी करके जीवकोपार्जन करता था। वह बड़े भाई के परिवार के साथ रहता था।

बस्ती में युवक ने फेसबुक पर लिखा ‘ISI जिंदाबाद’:धमकी भरी पोस्ट, खुद को बताया आतंकी संगठन का एजेंट, विहिप ने की कार्रवाई की मांग

बस्ती में एक फेसबुक यूजर की आपत्तिजनक पोस्ट से तनाव का माहौल बन गया है। शहजेब खान नाम के यूजर ने 24 अप्रैल को फेसबुक पर खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया।

पोस्ट में उसने लिखा “आईएसआई जिंदाबाद, वो इंडिया बनेगा पाकिस्तान इंशा अल्लाह”। साथ ही “घर में घुसकर मारने” की धमकी भी दी। इस पोस्ट से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इस मामले को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों की भावनाएं आहत होने की बात कही।

प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। अखिलेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है l

महिलाओं के नहाने की जगह पर लगाया कैमरा: बस्ती में अश्लील शिक्षक गिरफ्तार, तार व सीसीटीवी मौके से बरामद

बस्ती जिले में एक शिक्षक पर महिलाओं और बच्चों की जासूसी का आरोप लगा है। थाना सोनहा क्षेत्र के चिरई बांधा गांव में यह मामला सामने आया है।

शिकायतकर्ता राजीव कुमार ने बताया कि वह असनहरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। उनके मकान में अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति भी किराए पर रहता है। यह व्यक्ति सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जुड़वनिया में शिक्षक है।

राजीव कुमार 22 अप्रैल को बाहर गए थे। 24 अप्रैल को लौटने पर उनके बेटे ने बताया कि आंगन के सामने टांड पर एक लाइट जल रही थी। जांच करने पर पता चला कि वहां एक कैमरा आंगन की तरफ लगाया गया था। इस आंगन का उपयोग परिवार की महिलाएं और बच्चे स्नान के लिए करते हैं।

सूचना मिलने पर असनहरा पुलिस ने मौके से कैमरा और तार बरामद कर लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी शिक्षक पर इससे पहले भी एक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में लाने का आरोप लग चुका है। उस समय भी पुलिस को सूचित किया गया था।

पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।



बस्ती में युवक ने की आत्महत्या:कमरे में फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने तोड़ा दरवाजा

बस्ती के पचपेड़िया मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार को 24 वर्षीय चित्रांश दुबे ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। चित्रांश डॉक्टर अलका शुक्ला गली में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के पास रहते थे।

घटना सोमवार की सुबह की है। चित्रांश घर में अकेले थे और उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी समय तक कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो चित्रांश पंखे से कपड़े के सहारे लटके मिले।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राणा देवेंद्र सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इसके लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मृतक का मोबाइल फोन और कमरे में मिले अन्य साक्ष्यों की भी जांच चल रही है। चित्रांश की मौत से परिवार में शोक का माहौल है। पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।

अनाधिकृत रूप से संचालित मदरसों पर चला प्रशासन का हंटर

सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित 04 मदरसों को किया गया सीज

संतोष मिश्रा
बहराइच। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा के 10 किमी के अन्दर संचालित अनाधिकृत मदरसों की सघन जांच/सत्यापन के दौरान 04 मदरसों को सीज़ करने की कार्यवाही की गई। जांच के दौरान निजी मकान में बिना किसी कागजात व मानक के अनाधिकृत रूप से संचालित पाये जाने पर थाना रूपईडीहा अन्तर्गत मदरसा अलजामी अतल गौसिया मिस्बाहुल उलूम-बाबागंज, मदरसा अरबिया इस्लामिया बदरूल उलूम-बाबागंज, मदरसा दारूल उलूम गुलशने सैय्यद महबूब अशरफ-मिहीपुरवा रंजीतबोझा तथा मदरसा इस्लामिया कासिमुल उलूम नई बस्ती कस्बा रूपईडीहा को सीज़ करने की कार्यवाही की गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा ओपन बोर्डर है, जहां से एक दूसरे देश में लोगों का बिना वीजा पासपोर्ट के आवागमन होता रहता है। ऐसे संवेदनशील बॉर्डर एरिया में बिना मान्यता और बिना नियम कानून व मानक के संचालित हो रहे ऐसे मदरसे सुरक्षा के दृष्टि से भी बहुत संवेदनशील हो जाते हैं। सीमा की संवेदनशीलता और सुरक्षा के महत्व को देखते हुए बफर जोन से 10 किमी रेंज में अनाधिकृत रूप से संचालित मदरसों को सीज करने सम्बन्धी कार्यवाही के अन्तर्गत 04 मदरसों को सीज़ किया गया है।

संतोष मिश्रा
यूपी हेड उत्तर प्रदेश




श्रावस्ती में खेत में लगी भीषण आग: कई बीघे में फैली, हरे पेड़ और गेहूं के अवशेष जले; दमकल ने घंटों बाद पाया काबू

श्रावस्ती के नासिरगंज स्थित पोंदला गांव में बीती रविवार रात गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में कई बीघे खेत तक आग फैल गई।

वहीं आग की चपेट में खेत मे लगें गेहूं की फसल अवशेष डंठल-पराली के साथ आम के बाग में लगे कुछ पेड़ और अन्य हरे-भरे पेड़ भी आ गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

राजस्व विभाग की टीम आगजनी से हुई क्षति का आकलन करेगी। इसके बाद पीड़ित लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। राहत की बात यह रही कि गेहूं की फसल की कटाई पहले ही हो चुकी थी। अगर फसल खड़ी होती तो किसानों को भारी नुकसान होता। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दहेज हत्या से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा संतोष कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री भानु प्रताप सिंह थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती मय हमराही द्वारा दिनांक 27.04.2025 को थाना को0 भिनगा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0188/2025 धारा 85,80(2) BNS व 3/4 DP ACT में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता 1. देवराज वर्मा उर्फ गोलू पुत्र रामबचन 2. रामबचन वर्मा पुत्र स्व0 विश्राम वर्मा 3. रामबचन वर्मा की पत्नी निवासीगण रेवलिया थाना कोतवाली भिनगा को मूखबिर की सूचना पर मझगवां पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तारी का स्थान*
मझगवां पुल के पास

गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता*

1. देवराज वर्मा उर्फ गोलू पुत्र रामबचन निवासी रेवलिया थाना कोतवाली भिनगा
2. रामबचन वर्मा पुत्र स्व0 विश्राम वर्मा निवासी रेवलिया थाना कोतवाली भिनगा
3. रामबचन वर्मा की पत्नी निवासी रेवलिया थाना कोतवाली भिनगा

*गिरफ्तारी टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह थाना कोतवाली भिनगा
2. उ0नि0 प्रेमानन्द चौकी प्रभारी भंगहा थाना कोतवाली भिनगा
3. का0 बबलू पासवान थाना कोतवाली भिनगा
4. का0 शशांक मिश्रा थाना कोतवाली भिनगा
5.का0 अशोक सिंह थाना कोतवाली भिनगा
6. का0 विश्वजीत यादव थाना कोतवाली भिनगा
7. म0का0 सुशीला थाना कोतवाली भिनगा


बस्ती: पहलगाम आतंकी घटना को लेकर अलर्ट पर रेलवे

पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्टेशनों व ट्रेनों की सघन कांबिंग की जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। आरपीएफ बस्ती पोस्ट के स्टॉफ ने शनिवार देर रात तक स्टेशनों व ट्रेनों की जांच किया। पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राशिद बेग मिर्जा, एसआई सुनील कुमार कसाना व कांस्टेबल राकेश राय की टीम ने रात 23:15 बजे से 02:50 बजे तक रात्रि गश्त, चेकिंग, ट्रेन की जांच कर पास कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेलवे स्टेशन बस्ती में जीआरपी थाना बस्ती के स्टॉफ के साथ गाड़ी संख्या- 15910 व 15903 की पैंट्रीकार एवं कोच अटेंडेंट को चेक किया गया। वहां पर किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई नहीं दिया। प्लेटफार्म नंबर 1, 2 व तीन के सर्कुलेटिंग एरिया, मालगोदम एरिया की सघन जांच की गई। अवांक्षित लोगों को स्टेशन परिसर से बाहर किया गया। बीट ड्यूटी में तैनात स्टॉफ को चेक किया गया व उन्हें सतर्क रहने की हिदायत दी गई। रेलवे स्टेशन टिनिच, गोविंदनगर, गेट संख्या 206 का गश्त किया गया। सभी जगह सामान्य दिखा। रेल संपत्ति सुरक्षा ड्यूटी में गेट संख्या- 207 पर तैनात स्टॉफ हेड कांस्टेबल संतोष कुमार मल्ल, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव को चेक किया गया। दोनों ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। टिनिच रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या-15007 को समय 01:21 बजे तथा गोविंदनगर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या- 15909 को समय 02:10 बजे सकुशल पास कराया गया। रेलवे स्टेशन टिनिच, गोविंदनगर में ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से समन्वय कर सुरक्षा के संबंध में वार्ता की गई।

पारिवारिक कलह में दो युवकों ने फंदा लगा कर की आत्महत्या

नगर बाजार/मुंडेरवा (बस्ती)। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पारिवारिक कलह के चलते रविवार को युवकों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों युवकों की उम्र लगभग 30 वर्ष थी। 24 घंटे के भीतर जिले आत्महत्या की चार घटनाएं हुईं और चारों ही मामलों में पारिवारिक कलह वजह जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग एक युवक ने कमरा बंद कर छत के कुंडे में लगे पंखे के सहारे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी 32 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र झिनकान ने बीती रात पारिवारिक कलह से तंग आकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया।

कुछ देर में परिजन उन्हें ढूंढ़ने लगे लेकिन, वह नहीं मिला। लोग जब उसके कमरे के पास पहुंचे और देखा तो कमरा अंदर से बंद था। परिजनों के आवाज देने पर कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया।
अंदर का दृश्य देख परिजनों के होश उड़ गए। कमरे के अंदर पंखे के सहारे साड़ी के फंदे में उसका शव लटक रहा था। परिजनों ने शव को नीचे उतारा। थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परासी गांव में भी एक युवक ने खुदकुशी कर ली। उसका शव पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बगल में स्थित बगीचे के एक पेड़ से लटका मिला।
शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव देखकर शोर मचाया। युवक की पहचान 30 वर्षीय विमल कुमार के रूप में की गई है। परासी निवासी रामजन्म का बेटा विमल विदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। वह छह माह पहले घर आया था।
परिजनों के मुताबिक, तीन भाइयों में केवल बड़े भाई की शादी हुई है। विमल और उससे छोटे भाई भूषण की शादी नहीं हुई थी। विमल के घर में कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। चार दिन पहले विमल और उसके भाइयों में जमकर मारपीट भी हुई थी। उसका छोटा भाई भूषण गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज लखनऊ में निजी हास्पिटल में चल रहा है।
घर पर विमल के अलावा पिता रामजन्म और उसकी भाभी मौजूद थीं। बड़ा भाई और परिवार के अन्य सदस्य भूषण का इलाज लखनऊ में करा रहे हैं। इस बीच विमल ने आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष अतुल कुमार अंजान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Google search engine