Sunday, September 8, 2024
Home Blog Page 3

बस्ती: थाने से 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने तीन-तीन बार दिया चोरी की घटना को अंजाम

बस्ती (गौर) – गौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौर ब्लॉक गेट के सामने गिमटी में रखे चाय की दुकान पर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया । गौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौर निवासी बहाऊ प्रसाद पुत्र हरिराम छप्पर / गिमटी में चाय ,नमकीन और मीठा आदि की दुकान चलाते थे ।गिमटी के पीछे पानी पीने हेतु एक नल लगवाया था ।जिसको बीती रात में चोरों ने नल की मशीन खोलकर लेकर चले गए ।उन्होंने तहरीर देकर पुलिस प्रशासन को बताया कि दिनांक0 6/09/2024 की रात्रि में हमारी दुकान के पीछे लगे पानी पीने के लिए लगाए गए नल को चोरों ने खोलकर ले गए ।उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी चोरों ने दो बार गिमटी में रखा हुआ सामान चोरी किया था। गौर थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही चोरों ने तीन-तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक महीने के भीतर तीन-तीन बार चोरों ने गिमटी में रखा सामान व नल खोलने में सफल रहे ।पीड़ित ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई ।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

किशोरी का हॉस्पिटल संचालक ने किया अपहरण, 5 दिनों तक दोस्त के साथ मिलकर करता रहा गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार से अपहरण और गैंगरेप का मामला सामने आया है. एक गांव में 15 साल की किशोरी का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है और अस्पताल संचालक के साथी मुदस्सर को गिरफ्तार कर लिया है. अस्पताल संचालक साजिद अली फरार है.

बताया जा रहा है कि 31 अगस्त की रात को दो युवकों ने किशोरी का अपहरण कर लिया. परिजनों ने पुलिस को शक के आधार पर दो युवकों के नाम बताते हुए तहरीर दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की. गुरुवार की देर शाम पुलिस ने किशोरी को बरामद किया और अपहरण में प्रयुक्त थार गाड़ी को भी जब्त किया.

एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मुदस्सर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अस्पताल संचालक साजिद अली फरार हो गया है. किशोरी ने पुलिस को बताया कि ग्रीन सिटी अस्पताल के संचालक साजिद अली और उत्तराखंड के थाना बाजपुर के गांव कनोरा निवासी मुदस्सर ने मिलकर उसका अपहरण किया.अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर किया गैंगरेप

आरोपियों ने किशोरी को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर साजिद अली और मुदस्सर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मुदस्सर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. किशोरी का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

‘मुर्दा’ पर मुकदमा कैसे ? हरकतों से बाज नहीं आ रही यूपी पुलिस, 8 साल पहले मर चुके व्यक्ति पर ठोंका केस

बदायूं. यूपी पुलिस आए दिन अपने नए-नए कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. यूपी पुलिस एक बार फिर अपने नए कारनामें को लेकर सुर्खियों में है. पुलिस ने 8 साल पहले मरे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसकी जानकारी मृतकों के परिजनों ने कोर्ट को दी है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिसिया सिस्टम पर सवाल उठना शुरू हो गया है.

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में उझानी कोतवाली के बरायमय खेड़ा गांव में सांप के जोड़े को मारने का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें राजपाल मौर्या सांप के जोड़े को लाठी से मार रहा था. जिसके बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मामला दर्ज कराया था. इस मामले में दरोगा मुकेश कुमार ने राजपाल के पिता के खिलाफ भी केस दर्ज कर दिया था, जो 8 साल पहले यानी 2015 में मर चुके थे.

वहीं जब मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू हुई और समन भेजा गया तो राजपाल देखकर चौंक गया, क्योंकि उस मामले में उसके पिता को भी आरोपी बनाया गया था. इसके बाद राजपाल ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी.

राजपाल ने अदालत में एक प्रार्थनापत्र दाखिल कर दरोगा मुकेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि पूरी घटना झूठी है और उसे फंसाने के लिए मुकदमा लिखाया गया है. दरोगा ने बिना जांच के कोतवाली में ही बैठे-बैठे चार्जशीट बना दी. इतना ही दरोगा पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

पूर्व विधायक संजय प्रताप ने उठाया विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने के नाम पर धन उगाही का मुद्दा

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने बस्ती डीएम को दिया निर्देश

बस्ती – रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र देकर बस्ती विकास प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा नक्शा के नाम पर नियम विरूद्ध तरीके से किये जा रहे आर्थिक शोषण, अवैध वसूली की जांच कराकर जनपद वासियों को राहत प्रदान कराये जाने का आग्रह किया है। पूर्व विधायक के पत्र पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि परीक्षण के बाद समुचित कार्यवाही कराया जाय।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। केवल नक्शा को लेकर आम जनमानस का घर नियम विरूद्ध ढंग से सील किया जा रहा है, जो बहुत ही दुभाग्यपूर्ण है। वर्तमान समय में विकास प्राधिकरण का जो नया क्षेत्र शामिल हुआ है, जहां के लिए नक्शा पास करने का नियम ही नहीं है वहां भी विकास प्राधिकरण के लोग पहुंच कर आम जनमानस को परेशान कर अवैध वसूली कर रहे हैं। बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस में नक्शा पास करवाने और सुविधा के लिए कोई भी जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया जाता है। इससे जनपद वासियों में आक्रोश है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होने मांग किया कि अवैध वसूली रोके जाने के साथ ही विकास प्राधिकरण विकास कार्यों का क्रियान्वयन कराये।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

अंबानी परिवार के घर हुआ गणेश जी का आगमन, Ganesh Chaturthi पर जोर शोर से किया स्वागत …

हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के त्योहार को धूमधाम से मना रहा है. अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया में गणपति बप्पा पधार चुके हैं. बप्पा को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट घर लेकर आए जिनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.


बता दें कि अंटिलिया चा राजा यानी गणेश जी का अंबानी परिवार के घर में धूमधाम से वेलकम हुआ है. गणेश जी के आगमन के दौरान अंबानी परिवार की छोटी बहू बेहद प्यारी दिख रही थीं. लाल रंग का हैवी शरारा सूट में राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. लाल शरारा के साथ हैवी झुमके और पोनी टेल बांधे वे बहुत हसीन लग रही थीं.

वहीं, अगर अनंत अंबानी की बात करें तो इस दौरान वो ऑरेंज कुर्ता पहने नजर आए, जिसे उन्होंने मैचिंग वेस्ट कोट के साथ पेयर किया था. इस दौरान राधिका मर्चेंट पैप्स और वहां मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर जय श्री कृष्णा बोलती भी दिखाई दीं हैं.वहीं, अगर अनंत अंबानी की बात करें तो इस दौरान वो ऑरेंज कुर्ता पहने नजर आए, जिसे उन्होंने मैचिंग वेस्ट कोट के साथ पेयर किया था. इस दौरान राधिका मर्चेंट पैप्स और वहां मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर जय श्री कृष्णा बोलती भी दिखाई दीं हैं.

https://www.instagram.com/instantbollywood/?utm_source=ig_embed&ig_rid=07b8639a-3123-4a36-8ead-cd35df139e47&ig_mid=63EF0A2B-EFB5-4141-8020-66E6D612B16B

https://www.instagram.com/_u/manav.manglani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b30211bc-aaa9-4daf-8f3c-b669a431187b&ig_mid=BCAF6A7D-8F7D-4DDB-8634-4039D1CF1C94

एक फोटो में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने बच्चों के साथ गणपति बप्पा का इंतजार करती नजर आ रहीं हैं. इस दौरान वे ग्रीन कलर का सूट पहने दिख रहीं हैं. वहीं मुकेश अंबानी भी अपनी नातिन को गोद में लिए दिखे. वे उनके साथ खेलते और दुलार करते भी दिखाई दिए.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

रेलवे स्टेशन के सामने सजी थी जिस्म की मंडी, ग्राहकों को व्हाट्सएप से भेजी जाती थी लड़कियों की फोटो, दो गिरफ्तार

Sex Racket. रेलवे स्टेशन के सामने एक गेस्ट हाउस में जिस्म की मंडी सजी हुई थी. यहां पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गेस्ट हाउस के संचालक रजत व एक ग्राहक आलम को गिरफ्तार कर लिया है और दो युवतियों को मुक्त करवा लिया है. गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है.

व्हाट्सएप से ग्राहकों भेजी जाती थी फोटो

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रजत गेस्ट हाउस का संचालन करता था और वह उन लड़कियों को अपने पास बुलाता था जिन्हें रोजगार और पैसे की जरूरत थी. रजत इन लड़कियों की फोटो अपने मोबाइल में खींचता था और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को भेजकर उन्हें बुलाता था.जिस्म फरोशी का मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबा का है. श्री साईं गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गेस्ट हाउस में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस की 15 सदस्यीय टीम ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा और आरोपियों को पकड़ लिया.

व्हाट्सएप से ग्राहकों भेजी जाती थी फोटो

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रजत गेस्ट हाउस का संचालन करता था और वह उन लड़कियों को अपने पास बुलाता था जिन्हें रोजगार और पैसे की जरूरत थी. रजत इन लड़कियों की फोटो अपने मोबाइल में खींचता था और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को भेजकर उन्हें बुलाता था.

गेस्ट हाउस सील

दो युवतियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया है. पुलिस ने दोनों युवतियों को परिवारों की सुपुर्दगी में दे दिया गया. एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि रजत और जाने आलम के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. गेस्ट हाउस को सील करा दिया गया है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

ऑपरेशन भेड़िया फेल! फिर 3 लोगों को बनाया निशाना, 30 से ज्यादा गांवों में दहशत, 10 ग्रामीणों की मौत, 35 से अधिक घायल, वन विभाग ने कहा- ये हैं जंगली कुत्ते

बहराइच. यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है. पिछले दो महीनों में भेड़ियों ने 30 से ज्यादा गांवों में हमला किया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हाल ही में महसी तहसील के लोधनपुरवा गांव में भेड़ियों ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिनमें एक बुजुर्ग और दो बच्चे शामिल हैं. हालांकि, वन विभाग ने इन हमलों को भेड़ियों का काम नहीं मानते हुए जंगली कुत्तों का हमला बताया है.

वन विभाग के अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने दावा किया है कि घटनास्थल की जांच में भेड़ियों के कोई भी पदचिन्ह नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जंगली कुत्तों को मारने की जानकारी मिली है और इन हमलों में जंगली कुत्तों का शामिल होना सामने आया है. गुरुवार रात को लोधनपुरवा गांव में एक आठ साल का बच्चा भेड़ियों के हमले में घायल हो गया. शुक्रवार सुबह गांव के बुजुर्ग कृपाराम और उनके पोते पर भी हमला हुआ.

भेड़ियों को पकड़ने के लिए तीस टीमें तैनात

ग्रामीणों का कहना है कि ये सभी हमले भेड़ियों ने किए हैं, लेकिन वन विभाग ने इन दावों को खारिज कर दिया है. वन विभाग ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए तीस टीमें तैनात की हैं और ड्रोन के माध्यम से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा गया है, लेकिन अन्य भेड़ियों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गया है. वहीं भेड़ियों के हमलों में घायल मरीजों की मीडिया कवरेज पर भी रोक लगा दी गई है.

मरीजों के पास मीडिया कर्मियों के जाने पर रोक

अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के पास मीडिया कर्मियों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो एक मीडिया कर्मी से हुई बहस के बाद उठाया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि बार-बार लोगों के आने से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, इसीलिए यह निर्णय लिया गया है. इस स्थिति ने बहराइच के लोगों को गहरे संकट में डाल दिया है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Ganesh Chaturthi 2024: भला ये छोटा-सा चूहा कैसे बना गणेश जी का वाहन? जानें पौराणिक कथाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा

गणेश जी के वाहन के रूप में छोटे से चूहे की कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। उनके साथ हमेशा एक छोटा-सा चूहा दिखाई देता है, जो उनका वाहन है। लेकिन सवाल उठता है कि कैसे इतना छोटा और कमजोर जीव, भगवान गणेश जैसे शक्तिशाली देवता का वाहन बना? इस कथा में गहरे धार्मिक और जीवन से जुड़े कई संदेश छिपे हैं।

चूहे के वाहन बनने की पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार महर्षि पराशर के आश्रम में एक शक्तिशाली असुर ‘गजमुखासुर’ का आतंक था। गजमुखासुर ने अपनी तपस्या से वरदान प्राप्त कर लिया था, जिससे उसे असीम शक्ति मिल गई थी। वह ऋषियों और साधु-संतों को परेशान करने लगा और उसके आतंक से पूरा क्षेत्र भयभीत था।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणेश को बुलाया गया। गणेश जी ने गजमुखासुर से युद्ध किया और उसे हराया। गणेश जी की शक्ति के आगे गजमुखासुर ने आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन उसने भगवान गणेश से माफी मांगते हुए एक आखिरी इच्छा व्यक्त की कि वह उनका वाहन बनना चाहता है। गणेश जी ने उसकी यह प्रार्थना स्वीकार कर ली और उसे अपने वाहन के रूप में स्थापित किया। इस तरह एक विशाल असुर, भगवान गणेश के लिए छोटा-सा चूहा बन गया।

चूहे के वाहन बनने का प्रतीकात्मक अर्थ

चूहे के रूप में असुर के गणेश जी का वाहन बनने की कहानी केवल एक धार्मिक कथा नहीं है, बल्कि इसमें गहरा प्रतीकात्मक अर्थ छिपा हुआ है। चूहा एक ऐसा प्राणी है, जो निरंतर वस्तुओं को कुतरता रहता है। यह मनुष्य की मानसिकता और नकारात्मक विचारों का प्रतीक है, जो हमेशा इंसान की बुद्धि को प्रभावित करते रहते हैं।

गणेश जी, जिन्हें ‘विघ्नहर्ता’ कहा जाता है, उनका चूहे को अपने वाहन के रूप में रखना यह दर्शाता है कि वह नकारात्मकताओं और मानसिक अवरोधों को नियंत्रित करने की शक्ति रखते हैं। यह संदेश देता है कि चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ या नकारात्मकताएँ क्यों न हों, अगर व्यक्ति गणेश जी की तरह दृढ़ संकल्प और बुद्धि का सहारा ले, तो वह हर चुनौती का सामना कर सकता है।

इससे क्या मिलती है सीख

संकटों का सामना
गजमुखासुर जैसा बड़ा संकट, जो चूहे के रूप में बदल गया, यह सिखाता है कि जीवन में आने वाले बड़े संकटों का भी डटकर सामना किया जा सकता है। सही दृष्टिकोण और बुद्धि से हर कठिनाई को छोटा किया जा सकता है।

नकारात्मकताओं पर नियंत्रण
चूहा जो वस्तुएं कुतरता है, वह हमारे मन में उभरने वाले नकारात्मक विचारों का प्रतीक है। गणेश जी हमें सिखाते हैं कि इन नकारात्मकताओं को कैसे नियंत्रण में रखा जा सकता है और सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।

विनम्रता और बल का संतुलन
गणेश जी ने चूहे को अपने वाहन के रूप में अपनाकर यह सिखाया कि विनम्रता और बल दोनों का संतुलन आवश्यक है। उन्होंने अपनी अपार शक्ति का प्रदर्शन किए बिना चूहे को अपने अधीन कर लिया और उसे अपने साथ जोड़ा।

सभी का महत्व गणेश जी का चूहा यह भी सिखाता है कि जीवन में कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता। सभी का अपना महत्व होता है, चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न हो। भगवान गणेश ने यह दिखाया कि एक छोटा-सा जीव भी महान कार्यों में योगदान दे सकता है।

इस प्रकार, गणेश जी और उनके वाहन चूहे की यह कथा हमें जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने, नकारात्मकताओं पर काबू पाने और सभी जीवों के प्रति समानता और आदर का भाव रखने की प्रेरणा देती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

लाड़ली बहन योजना की वजह से बंद हो जाएगी दूसरी स्कीम? महाराष्ट्र सरकार ने कर दिया साफ

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ योजना के तहत अब तक 1.59 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 4,887 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. इस योजना का लक्ष्य 2.5 करोड़ महिलाओं को लाभ प्रदान करना है. योजना के नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद इसे 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 1500 रुपये जमा करवाये जाते हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में यह योजना शुरू की गई है.

शिंदे सरकार की ओर से क्या कहा गया?

महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी में कहा गया कि लाड़ली बहन योजना की वजह से अन्य योजनाएं बंद नहीं होगी. किसान परिवारों को मिलने वाली सहायता बंद होने की खबर भी गलत है. किसानों की आत्महत्या के मामले में उनके परिवारों की मदद कहीं भी नहीं रोकी गई है. इसके लिए पर्याप्त प्रावधान उपलब्ध है और जब कोई प्रावधान नहीं होता तो असुविधा से बचने के लिए माइनस अथॉरिटी सुविधा का उपयोग होता है.

बता दें कि सरकार की तरफ से मंगलवार को आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजन की मदद में इमरजेंसी फंड की मंजूरी रोकने के लिए एक सरकारी संकल्प जारी किया था. इस आदेश का सर्कुलर सभी संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को भेजा गया था. योजना के तहत आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है.

राजस्व विभाग ने इसे रोकने का फैसला किया था. नए सर्कुलर के बाद प्रदेश में राजनीति माहौल गरमा गया है. विपक्ष की तरफ से महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है कि ‘मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना’ की वजह से किसानों के खिलाफ ये फैसला लिया गया है. विरोध होने पर सरकार ने फैसला वापस ले लिया है.

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ के कारण वित्तीय सहायता की कोई अन्य योजना बंद नहीं की जाएगी. एक कैबिनेट बैठक के बाद एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से जारी एक बयान में उन रिपोर्टों का खंडन किया गया, जिसमें कहा गया कि किसानों की आत्महत्या के मामले में उनके परिवारों की मदद को रोका जाएगा.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

अनंत अंबानी ने लालबाग के राजा के लिए दिया 20 किलो का मुकुट, जानें कितनी है कीमत?

 

 

Lalbaugcha Raja: मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा की पहली झलक गुरुवार को दिखाई गई. आज से भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था शुरू की गई है.


मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने लालबाग के राजा के लिए 20 किलो के सोने का मुकुट अर्पित किया है. इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये हैं. अनंत अंबानी ने श्रद्धा भाव से मुकुट को गणेश मंडल को सौंपा है. अनंत अंबानी को लालबाग सार्वजनिक गणेश मंडल के ओर से मंडल के वर्किंग कमेटी का प्रिंसिपल एडवाइजर नियुक्त किया जाता है. अंबानी का परिवार हर साल गणपति बप्पा के लिए श्रद्धा से दान देता है.

https://x.com/LalbaugchaRaja/status/1831817049380942229?t=UUBMM7R3bHTNPh1JdQL7TA&s=19

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

⚡ दमदार खबरें

⚜️ देश-विदेश