Sunday, December 10, 2023
Home Blog

सिद्धार्थनगर: बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार: मुंह पर कालिख पोतकर, गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया था

मुंह पर कालिख और गले में चप्पल की माला डालकर वृद्ध को घुमाया


गोल्हौरा के तिघराराय में बुजुर्ग के मुंह पर कालिख पोतकर, गले में जूता-चप्पल की माला पहना कर तथा मफलर से हाथ बांधकर गांव में घुमाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया। तीन दिन पहले कुछ लड़कों ने वृद्ध के साथ अभद्रता की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार किया।


वृद्ध को अपमानित करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरन्त एक्शन में आई। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई कहता है कि वृद्ध महिला पर आपत्तिजनक बात कही, जिसके चलते कुछ लड़के खुद तालिबानी सजा देने लगे। कुछ का कहना है कि बुजुर्ग मजाकिया किस्म का आदमी है। अक्सर वह लोगों से हंसी मजाक करता था। यही हंसी मजाक की बिगड़ी आदत में उसने अपने से किसी कम उम्र की महिला को हंसी मजाक में भाभी कह दिया था। जोकि उसके घर वालों को बुरा लग गया। ये बात कुछ लड़कों को पता चली तो उन्होंने अमानवीय कार्य किया। मानवीय घटना का वीडियो वायरल होने पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष गोल्हौरा ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने धारा 341,323,504,506,458 के तहत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी जफर पुत्र बैतुल्लाह, अमन पुत्र ब्रजभूषण पाण्डेय, अखिलेश साहनी पुत्र रामानंद साहनी ग्राम तिघराराय निवासी है। चौथा आरोपी घनश्याम तिवारी उर्फ मुरलिया बाबा पुत्र शारदा प्रसाद, ग्राम रमवापुर, थाना पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी हैं।

मुंह पर कालिख और गले में चप्पल की माला डालकर वृद्ध को घुमाया

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति के चेहरे पर कालिख पोता गया, जमीन पर थूक चटाया गया और फिर गले में चप्पल की माला डालकर उसे कुछ लोगों ने घुमाया भी है। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे महिला से बात करने की चर्चा है। हालांकि पुलिस तक मामला पहुंचा तो खुद वृद्ध ने इसे मजाक बताया। साथ ही किसी ने कोई शिकायती पत्र भी नहीं दिया है। पुलिस ने मामले की जांच करके वृद्ध को उनके परिजनों को सौंप दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लेकिन एमएनटी न्यूज वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

 

बस्ती: रुधौली में पंखे से लटकता मिला युवक का शव: प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद चौधरी एवं फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर किया छानबीन, शव पोस्टमार्टम को भेजा

बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के रौनाकला गांव में शनिवार को घर के कमरे मे पंखे से रस्सी के फंदा लगाकर एक युवक का लटकता हुआ शव पाया गया। परिजन की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुची फोरेसिंक टीम ने घटना स्थल की जांच किया है। वही युवक की मौत को लेकर परिवार में रोना पीटना पड़ा हुआ है। युवक के मौत का कारण पता नही चल पाया । रौनाकला निवासी बीस वर्षीय गोलू पुत्र रामदौड़ का शव घर के कमरे में पंखे में रस्सी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। मृतक की माता सोहवती देवी घर पर मौजूद थी। मृतक गोलू दिन में खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था। अंदर से दरवाजे का कुंडी लगा लिया था। जब काफी देर तक कमरे से नही निकला तो मां ने गोलू को दरवाजा खोलने के लिए बुलाने लगी। काफी आवाज देने के बाद भी जब वह कमरे से नही निकला। मां ने परिजन अगल बगल बताया। जिस पर मौके पर लोग जूट गये। ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा देखा की गोलू रस्सी के फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने रस्सी को काटकर गोलू को नीचे उतारा तो देखा की गोलू की मौत हो चुकी है।

पुलिस परिजनों से पूछताछ कर छानबीन की परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। जिस पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी, हनुमानगंज चौकी प्रभारी राम अशोक यादव तथा फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ कर छानबीन की है। मृतक युवक चार भाईयों में सबसे छोटा था।

CM की सख्ती के बाद सड़क पर उतरे अफसर…हटवाया अतिक्रमण

गोरखपुर शहर में 253 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया है। अफसरों ने दुकानदारों को चेतावनी दी-अभी चेता रहे हैं, नहीं माने तो जुर्माना और केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। मकसद है कि आम लोगों को सड़क के चौड़ीकरण का फायदा मिले और जाम की वजह से परेशान न होना पड़े। रेलवे स्टेशन पर अभियान के तहत अतिक्रमण हटाते एसडीएम व एएसपी मानुष पारिक। गोरखपुर शहर में अव्यवस्थित ऑटो, ई-रिक्शा, अतिक्रमण से लगने वाले जाम को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई तो बृहस्पतिवार को पुलिस और प्रशासनिक अफसर सड़क पर नजर आए

फिर संयुक्त अभियान चला और चौराहों पर खड़े 107 ई-रिक्शा को सीज किया गया। इतना ही नहीं, सड़कों पर कब्जा कर ठेला लगाए 1739 लोगों को हटाया गया। मोहद्दीपुर, रेलवे स्टेशन रोड पर एसडीएम के साथ पहुंचे एएसपी मानुष पारिक ने दुकानों के बाहर रखे सामान को भी हटवाया और चेतावनी दी।

शहर में 253 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया है। अफसरों ने दुकानदारों को चेतावनी दी-अभी चेता रहे हैं, नहीं माने तो जुर्माना और केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। मकसद है कि आम लोगों को सड़क के चौड़ीकरण का फायदा मिले और जाम की वजह से परेशान न होना पड़े।

बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे के करीब एएसपी मानुष पारिक पुलिस फोर्स के साथ मोहद्दीपुर रोड पर निकले। जैसे ही चौराहे से आगे बढ़े एक होटल के बाहर ऑटो, ई-रिक्शा की वजह से जाम लगा था। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जिन पर असर नहीं दिखा। ऐसे लोगों के वाहनों को सीज कर पुलिस लाइंस भेज दिया गया। फिर एक लाइन से कुनराघाट तक पुलिस प्रशासन की टीम ने एलाउंस कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। कहा कि अतिक्रमण मिला तो समझाया नहीं जाएगा, बल्कि कार्रवाई की जाएगी। यूनिवर्सिटी चौक से रेलवे स्टेशन रोड पर दुकान के बाहर ही दुकानदारों ने कब्जा कर रखा था। यहां पर सर्वाधिक 170 दुकानों के बाहर कब्जा मिला,जिसे हटाया गया और फिर न लगाने की चेतावनी दी गई। उधर सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह जैसे ही धर्मशाला पर पहुंचे ऑटो वाले भागने लगे, लेकिन यहां पर कई बार कहने के बाद भी बेतरतीब खड़े ऑटो को पुलिस ने पकड़ा और सीज कर पुलिस लाइंस भेज दिया गया। एसपी ट्रैफिक श्यामदेव विंद ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज, मोहदीपुर से सिविल लाइंस, धर्मशाला से गोरखनाथ रूट पर अतिक्रमण हटवाए तो एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने नौकायन रोड पर अतिक्रमण को हटवाया

Tags: CM Became Strict, gorakhpur, gorakhpur police, Officers, up news, Up police, uttar pradesh

IPS अधिकारियों के बाद 42 ASP का तबादला…चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर अधिकारी ईधर से ऊधर

UP Police Transfer – पिछले दिनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद शासन ने 42 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) स्तर के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं। राजधानी स्थित यूपी-112 सीबीसीआईडी मुख्यालय और प्रशिक्षण मुख्यालय में नए एएसपी की तैनाती के अलावा आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली और 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में नए उप सेनानायक भेजे गए हैं।

बाराबंकी – एएसपी नगर, बुलंदशहर

जितेन्द्र कुमार – प्रथम – एएसपी/स्टाफ अफसर एडीजी बरेली जोन, बरेली – एएसपी दक्षिणी, गोरखपुर

अरुण चन्द्र – एएसपी, आगरा – एएसपी, सुलतानपुर

योगेन्द्र सिंह – प्रथम – पुलिस उपाधीक्षक/एएसपी, एओओ के पद से लोकायुक्त हेतु स्थानांतरणाधीन – एएसपी अपराध, एटा

अनुराग सिंह – उपसेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा – एएसपी सुरक्षा, गोरखपुर

दुर्गेश कुमार सिंह – एएसपी पश्चिमी, हरदोई – एएसपी पूर्वी, प्रतापगढ़

अखंड प्रताप सिंह – एएसपी, पीटीएस उन्नाव – एएसपी (चुनाव प्रकोष्ठ) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ

भीम कुमार गौतम – एएसपी पीएसी मुख्यालय, लखनऊ – एएसपी यूपी – 112, लखनऊ

समर बहादुर – एएसपी, कौशांबी – एएसपी यूपीपीसीएल, वाराणसी

अजय प्रताप – एएसपी ग्रामीण, बदायूं – उपसेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली

अजय कुमार सिंह – एएसपी पीटीएस सुलतानपुर – एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय, लखनऊ।

Tags: ASP transfer, Cm yogi, ips officers, Large scale reshuffle, lucknow city, transfer, up news, UP News in Hindi, Up police, Up police news, Uttar Pradesh news

‘डॉक्टर से मंगवा लीजिए इस्टीमेट, सरकार देगी इलाज का पैसा’, जनता दरबार में बोले योगी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची एक महिला को सीएम योगी ने आत्मीय संबल देते हुए कहा, डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, इलाज का पैसा सरकार देगी।

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की। एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को हस्तगत किए। सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

योगी के नाम एक और उपलब्धि, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में यूपी बना नंबर वन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मिशन के रूप में धरातल पर उतार रही योगी सरकार देश में चल रही तमाम योजनाओं में शीर्ष स्थान पर है। इस कड़ी में अब विकसित भारत संकल्प यात्रा का नाम भी जुड़ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि बीते 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी। अबतक देशभर में एक करोड़ से अधिक नागरिक इस अभियान से जुड़ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 37 लाख से अधिक लोग इसमें शामिल हो चुके हैं। ये सिलसिला हर नये दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने किया प्रदेश के 10 जनपदों के लाभार्थियों से संवाद

दरअसल, विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार और जनता के बीच संबंधों को मजबूत आधार देने का सशक्त और परिवर्तनकारी अभियान बन चुका है। इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन, ड्रोन दीदी अभियान के तहत ड्रोन वितरण, शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार खासकर महिला केंद्रित योजनाओं के लिए जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वे अपने लाभ के लिए सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। इस अभियान में उत्तर प्रदेश के 57709 ग्राम पंचायतों और 777 नगरीय निकायों को शामिल किया गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया है। इनमें चंदौली, अमेठी, खीरी, गाजियाबाद, फतेहपुर, लखनऊ, आगरा, जालौन, मीरजापुर और मुजफ्फरनगर शामिल हैं। इन सभी दस जिलों में केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भी उपस्थित रहे।

जनता के साथ संवाद कायम कर रहे जनप्रतिनिधि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी निर्देश हैं कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये। इसके अलावा मंत्रीगण एवं राज्यपाल को भी किसी जनपद में आगमन पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये। साथ ही साथ सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत प्रमुख को विकसित भारत संकल्प यात्रा की कार्य योजना की प्रति उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा युवक मंगल दल, युवती मंगल दल, पीआरडी, होम गार्ड आदि युवा संगठनों के माध्यम से अधिक से अधिक 15-29 वर्ष के युवाओं को “माई युवा भारत” में पंजीकृत कराया जाये। साथ ही नागरिकों को नमो मोबाइल ऐप के सम्बन्ध में जागरूक कर इस ऐप से जोड़ा जाये। इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जनपदों में आवंटन के अतिरिक्त मोबाइल वैन की आपूर्ति भी कराई जा रही है, जिन्हें ग्राम पंचायतों में लगाया जा रहा है। अभियान में लगभग पांच सौ वाहनों को लगाया गया है, जो शहरी और ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जनता से संवाद, विभिन्न योजनाओं के लिए ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन और जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

सीएम का निर्देश, लेखपाल से लेकर सीएससी प्रतिनिधि तक ही हो दैनिक उपस्थिति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस बात के भी स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में स्थानीय लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी, प्राथमिक विद्यालयों के हेड मास्टर, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुएं, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, समूह सखी, पोस्ट मास्टर और कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि की दैनिक उपस्थिति को सत्यापित किया जाए।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में टूटे चढ़ावे के सारे रिकॉर्ड, दो साल में 12.92 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

काशी पुराधिपति के दरबार का प्रताप है कि यहां हर मनोकामना पूर्ण होती है। यही कारण है कि दो वर्ष में यहां 12.92 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाकर सुखी-स्वस्थ होने की कामना की। पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) का लोकार्पण किया था। काशी के चौतरफ़ा विकास, श्री काशी विश्नाथ धाम का विस्तार, वहां मिलने वाली सुविधा और सुगमता के चलते बाबा के भक्तों ने महादेव के दरबार में हाज़िरी का कीर्तिमान बना दिया है। इसके बाद दिनोदिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। दो साल में काशी पुराधिपति के दरबार में रिकॉर्ड लगभग 12 करोड़ 92 लाख से अधिक लोगों ने शीश नवाया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समय-समय पर बाबा के दर्शन करते हैं और निरीक्षण के दौरान शिव भक्तों की सुरक्षा, सुविधा और सुगम दर्शन का निर्देश देते रहते हैं।

13 दिसंबर को लोकार्पण के हो जाएंगे दो वर्ष

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को 13 दिसंबर 2023 को दो वर्ष पूरे हो जाएंगे। बाबा का धाम हर वर्ष भक्तों के आमद का नया कीर्तिमान बना रहा है। प्रतिदिन बाबा के दरबार में लाखों भक्त दर्शन करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाबा के दरबार में सौ बार से अधिक हाज़िरी लगा चुके हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था। तब से 6 दिसंबर 2023 तक 12 करोड़ 92 लाख 24 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है। वहीं दिसंबर अंत तक यह संख्या 13 करोड़ पार करने का अनुमान है।

श्रद्धालुओं की सुविधा का भी कुशल प्रबंधन

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कुशल प्रबंधन किया जा रहा है। गर्मी, ठंड और बरसात में तेज धूप से बचाने के लिए जर्मन हैंगर, पैर न जले इसके लिए मैट, कूलर, पीने का शुद्ध पानी, श्रावण मास में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क व्हील चेयर, सभी के लिए चिकित्सा आदि की व्यवस्था ने शिव भक्तों की मंदिर तक पहुंचने की राह आसान कर दी है।

श्रावण मास 2023 में एक करोड़ से अधिक भक्तों ने बाबा के दरबार में की समृद्धि की कामना

अधिमाह के कारण श्रावण इस बार दो मास का पड़ा था। इसमें जुलाई 2023 में 72,02891व अगस्त में 95,62,206 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। दो महीने में यह संख्या लगभग एक करोड़ 67 लाख 65 हजार 97 रही। वहीं श्रावण मास 2022 में काशी पुराधिपति के दर्शन करने वालों की संख्या 76, 81561 थी।

लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

13 दिसंबर 2021 से दिसंबर 2021 तक— 48,42,700 दर्शनार्थी

जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक -7,11, 47,000दर्शनार्थी

जनवरी 2023 से 6 दिसंबर 2023 -5, 32, 35,000 दर्शनार्थी

कुल—– 12करोड़ 92 लाख 24 हज़ार 700 दर्शनार्थी

निःशुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया

श्रावस्ती।रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट के नेतृत्व में एवं डॉ. अजीत उप-कमांडेंट (चिकित्साधिकारी) के द्वारा वाहिनी मुख्यालय भिनगा के पास निःशुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर (OPD) का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय भिनगा के पास नि. शुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर लगा कर डॉ. अजीत उप-कमांडेंट (चिकित्साधिकारी) एवं उनकी मेडिकल टीम के द्वारा खरगौड़ा गाँव के 32 ग्रामीणों को निः शुल्क परामर्श के साथ दवाओं का वितरण किया गया | इस शिविर का उद्देश्य व्यापक सीमावर्ती ग्रामीणों तक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है । सशस्त्र सीमा बल सामुदायिक कल्याण के महत्व को पहचानता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में एक जिम्मेदार बल के रूप में योगदान देने का प्रयास करता है । शिविर के दौरान, सीमावर्ती ग्रामीणों को अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श करने का अवसर के साथ व्यक्तिगत सलाह, मार्गदर्शन और सिफारिश का मौका मिलता है । परामर्श में सामान्य चिकित्सा जांच, निवारक उपाय और जीवनशैली संबंधी सुझावों सहित स्वास्थ्य संबंधी कई चिंताओं को शामिल किया गया हैं सशस्त्र सीमा बल निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व में दृढ़ता से विश्वास करता है और व्यक्तियों के बीच जागरूकता पैदा करने का इरादा रखता है | जिसके कुछ छायाचित्र महोदय के अवलोकनार्थ प्रेषित है

62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा में सैनिक पंचायत का आयोजन किया गया

श्रावस्ती। रवींद्र कुमार राजेश्वरी कमाण्डेन्ट, के नेतृत्व में एवं श्री सोनू कुमार, उप-कमान्डेंट 62वीं वाहिनीं स.सी.ब. भिनगा की अध्यक्षता में वाहिनी मुख्यालय भिनगा में सैनिक पंचायत का आयोजन किया गया इस दौरान महोदय के द्वारा सैनिक पंचायत में उपस्थित अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानो का हार्दिक अभिनंदन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | इसके बाद जवानों से उनकी व्यक्तिगत समस्या एवं बल में ड्यूटी के दौरान होने वाली समस्याओं के बारें में पूछा गया | जिसमे जवानो के द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में बताया गया जिसे महोदय ने निवारण करने का आश्वासन दिया और जवानो को साइबर सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान से सम्बंधित जानकारी दी | सैनिक पंचायत का मुख्य उद्देश्य अधिकारीयों एवं जवानो के बीच आपसी तालमेल एवं सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है और जवानो की व्यक्तिगत समस्यायों व बल में कर्तव्य के दौरान होने वाली समस्यायों का निराकरण करना है इस दौरान वाहिनी से सहायक उप निरीक्षक सूरत सिंह, केएच. भोमेश्वर सिंह, तिलेंद्र बोरा, नरेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी यादव आतिश हरि व् अन्य जवान उपस्थित रहे | जिसके कुछ छाया चित्र महोदय के अवलोकनार्थ प्रेषित है |

श्रावस्ती इंडो-नेपाल काउंटर पार्ट समन्वय बैठक संपन्न

श्रावस्ती। रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी कमान्डेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा एवं 32वीं वाहिनी नेपाल APF के निरीक्षक दीपक के मध्य सार्थक समन्वय बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया है । इस आयोजित बैठक का उद्देश्य प्रभावी सीमा प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच सहयोग को मजबूत करना और संचार को बढ़ाना था । बैठक के दौरान, दोनों पक्षों के उच्च पदस्थ अधिकारी और प्रतिनिधि आपसी चिंता के मुद्दों, जैसे सीमा पार तस्करी, अवैध गतिविधियों और अंतर-एजेंसी सहयोग पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए । समन्वय बैठक का उद्देश्य इन चुनौतियों का मुकाबला करने और रोकने के लिए रणनीति तैयार करना था, अंततः सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और सद्भाव को बढ़ावा देना था । एपीएफ और एसएसबी दोनों के प्रतिनिधियों ने सीमा सुरक्षा एजेंसियों के सामने आने वाली मौजूदा चुनौतियों को हल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और नेपाल-भारत सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि की। बैठक ने दोनों सेनाओं के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने, अनुभव साझा करने और संयुक्त संचालन और सूचना साझा करने के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का अवसर प्रदान किया।नेपाल की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार राष्ट्रीय सीमा बल होने के नाते सशस्त्र सीमा बल का दृढ़ विश्वास है कि सीमा पार सहयोग सीमा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। प्रभावी सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने में पड़ोसी देशों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सशस्त्र सीमा बल अंतरराष्ट्रीय खतरों से निपटने के लिए अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ मिलकर काम करने के महत्व को समझता है। खुफिया जानकारी साझा करके, गश्त का समन्वय करके और संयुक्त अभियान चलाकर, राष्ट्रीय सीमा बल अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकता है और नेपाल की सीमाओं की समग्र सुरक्षा को मजबूत कर सकता है। यह सीमा पार सहयोग न केवल तस्करी और मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद करता है बल्कि राष्ट्रों के बीच सद्भावना और सहयोग को भी बढ़ावा देता है। ऐसी साझेदारियों के माध्यम से ही हम अपने नागरिकों के लिए अधिक सुरक्षित वातावरण बना सकते हैं और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा दे सकते हैं । जिसके कुछ छायाचित्र आपके अवलोकनार्थ हेतु प्रेषित है।

⚡ दमदार खबरें

⚜️ देश-विदेश

🐥हेल्थ

Continue to the category

🚀वायरल