Saturday, July 27, 2024
Home Blog

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान सुनी जनसमस्याएं

जनता दर्शन में आई शिकायतों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारित कराएं अधिकारीगण-जिलाधिकारी*

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी को 30 शिकायतें प्राप्त हुई, जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी, इन शिकायतों को तत्काल निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में आई शिकायतों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से समय सीमा के अन्तर्गत कराएं। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने कार्यालय में समस्त कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक स्वयं जनसुनवाई करें एवं उनकी समस्याओं का समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करें।

62वीं वाहिनी एस.एस.बी भिनगा ने भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की जा रही 1680 किलोग्राम लहसुन के साथ 2 ट्रैक्टर 1 ट्राली जब्त की

श्रावस्ती ।रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनीं भिनगा के दिशा निर्देशन में दिनांक 25.07.24 को दौरान श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के नेतृत्व में सीमा चौकी हाकीमपुरवा एवं सीमा चौकी भरथा के जवानों के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की जा रही 1680 किलोग्राम अवैध लहसुन के साथ 2 ट्रैक्टर ,1 ट्राली जब्त किया गया सूचना के अनुसार सीमा चौकी भरथा से श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के नेतृव में एक विशेष गश्त रवाना किया गया और सीमा चौकी हाकिमपुरवा से निरीक्षक चंद्रसेन के नेतृत्व में दूसरी गश्त पार्टी सीमा स्तम्भ संख्या 636 की तरफ रवाना की गई | इस दौरान एस.एस.बी. बल कर्मियों को देखकर तस्कर ट्रैक्टर लेकर भागने लगा तो दोनों गश्त पार्टी ने पीछा किया | आगे जाकर तस्करों की ट्रैक्टर ट्राली कीचड़ में फस गई तस्कर घने जंगलों में पगडंडी के रास्ते भागने में सफल रहे | मौके पर 1680 किलोग्राम लहसुन के साथ 2 ट्रैक्टर 1ट्राली बरामद की गई | इसके बाद कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के बाद जब्त 1680 किलोग्राम लहसुन व 2 ट्रैक्टर 1ट्राली को अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय बहराईच को सुपुर्द कर दिया गया इस सम्पूर्ण कार्रवाई में श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के साथ निरीक्षक चंद्रसेन, सहायक उप निरीक्षक हीरा लाल पाल, सीमा चौकी सुईया, भरथा और हाकिमपुरवा के जवान शामिल रहे ।

पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर साप्ताहिक परेड की सलामी ली एवं क्वार्टर गार्द, कैंटीन, बैरक, निर्माणाधीन आवास तथा भोजनालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर सर्वप्रथम साप्ताहिक परेड की सलामी ली। शारीरिक एवं मानसिक रूप से उपयुक्त रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन भ्रमण के दौरान क्वार्टर गार्ड पर भी पहुंचकर सलामी ली तथा DCR, परिवहन शाखा, स्टोर में पहुंचकर अभिलेखों को जांच कर निरीक्षण किया। आरक्षी भोजनालय पहुंचकर भोजन बना रहे कर्मचारियों से उनका कुशलक्षेम जाना तथा भोजन की गुणवत्ता की‌ जांचकर मानक के अनुसार पौष्टिक भोजन बनवाये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, जिससे जवानों को पौष्टिक भोजन मिलने से पुलिसकर्मी कार्य को बेहतर ढंग से सम्पादित करें। पुलिस लाइन में हो रहे नवनिर्माण कार्यो का जायजा लिया।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने जिला आरक्षी बैरक, पुलिस क्लब में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, पर्याप्त रोशनी हेतु लाइट की व्यवस्था किये‌ जाने‌ हेतु बताया। तदोपरांत आदेश कक्ष में पहुंचकर गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द ड्यूटी में लगे गार्द कमाण्डरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

62वीं वाहिनी एस.एस.बी. ने सीमावर्ती गांव में विकलांगजनों को बाँटी ट्राई साईकिल

श्रावस्ती।।रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी भिनगा के नेतृत्व में लालपुर कुशमहवा पंचायत भवन में विकलांगजनों हेतु ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट एवं श्री सोनू कुमार, उप कमान्डेंट के द्वारा सीमा चौकी सोनपथरी कार्यक्षेत्र लालपुर कुशमहवा पंचायत भवन में छोटा तकिया गाँव के विकलांगजनों को ट्राई साईकिल का वितरण किया गया । इस मौके पर श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि आज मैं यहाँ खड़ा हूँ, एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संदर्भ में, जिसमें हम सभी मिलकर गाँव के विकलांग भाइयों और बहनों के लिए एक नया कदम बढ़ा रहे हैं। इस खास मौके पर, हमने रेड क्रास सोसाइटी के साथ मिलकर ट्राई साईकिलों का वितरण करने का निर्णय लिया है, ताकि हम उन विकलांगजनों को एक स्वतंत्र और सकारात्मक जीवन की ओर एक कदम और बढ़ा सकें। गाँव के विकलांग नागरिकों के लिए साईकिलें न केवल एक परिवहन साधन होती हैं, बल्कि ये उन्हें समाज में समर्थन, सामाजिक संबंध और आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने में भी मदद करती हैं। इसलिए हम एस.एस.बी. का आभार प्रकट करते है इन्होने सीमा सुरक्षा के साथ नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से असहाय एवं गरीब नागरिको को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रहे है इस समर्पित साइकिल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से, हमने यह साबित किया है कि हमारी समाज में सभी को समान अधिकार और सुयोग होते हैं, और हम इस मूल्यवान सिद्धांत को अपनाकर सभी को एक साथ मिलकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए समर्थ करना हैं । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के अवसर पर निरीक्षक वाई. किथान, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार के साथ अन्य जवान और ग्राम प्रधान लालपुर कुशमहवा एवं छोटा तकिया गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे |

62वीं वाहिनी एस.एस.बी. एवं नेपाल APF ने किया इंडो-नेपाल काउंटर पार्ट समन्वय बैठक

श्रावस्ती।।रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा की अध्यक्षता में ‘जी’ समवाय सुईया में नेपाल APF व् एस.एस.बी.के बीच काउन्टर पार्ट समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान 62वीं वाहिनी एस.एस.बी. से श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट, श्री सोनू कुमार, उप-कमान्डेंट, उप निरीक्षक सतीश कुमार और नेपाल APF से निरीक्षक गोविन्द प्रसाद लमचाने के बीच इंडो-नेपाल काउन्टर पार्ट समन्वय बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे दोनों पक्षों के मध्य निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा एवं सहमति बनी:-
1. सीमा पर अवैध व् गैर क़ानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण |
2. सीमा पर असामाजिक तत्वों के बारें में एक दुसरे को सूचना का आदान प्रदान |
3. प्रशासनिक अनुमति को छोड़कर, चार पहिया वाहन का सीमा पार आने-जाने पर पूरी तरह से रोक |
4. एस.एस.बी. एव नेपाल APF के बीच साप्ताहिक संयुक्त गश्त |
5. मैत्री खेल प्रतियोगिता के आयोजन के सन्दर्भ में |
इस दौरान एस.एस.बी. की तरफ से उप निरीक्षक सतीश कुमार , मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह और नेपाल APF सीमा चौकी कटकुन्याँ से निरीक्षक गोविन्द प्रसाद लमचाने, उप निरीक्षक भीम खातायत उपस्थित रहे |

बस्ती: नया मोबाइल न मिलने पर विवाहिता ने लगाया था फंदा

रिपोर्ट – सुशील शर्मा / – कलवारी क्षेत्र के मछली गांव में मंगलवार को हुई वारदात

कलवारी। मछली गांव में एक विवाहिता ने मोबाइल न मिलने के कारण फंदा लगाकर जान दे दी थी। बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजन ने शव का अंतिम संस्कार सरयू नदी के माझा खुर्द घाट पर देर शाम कर दिया।
पति पप्पू ने बताया कि शीला के मोबाइल का सॉफ्टवेयर 3-4 दिन से खराब हो गया था। उसने नया मोबाइल लेने के लिए कहा। उसके पास इस समय पैसा न होने के कारण अपना मोबाइल दे दिया था। कहा कि कुछ दिन में नया खरीद कर ला दूंगा। पप्पू ने अपने सास से फोन पर बात की कि दो-तीन दिन के लिए शीला को अपने पास बुला लो, ताकि उससे उसका गुस्सा दूर हो जाएगा। सास ने कहा ठीक है।
विज्ञापन

मंगलवार की रात सब लोग खाना खाकर सो गए। पति-पत्नी के साथ दोनों बच्चे छह वर्षीय ऋषभ तथा तीन वर्षीय रितिक भी साथ में थे। उसकी मां शांति बाहर सो रहीं थी। जब सुबह पप्पू उठे तब देखा बिस्तर पर शीला नहीं है। बाद में जाकर देखा तो दूसरे कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टा बांधकर फंदा लगा लिया है। पप्पू ने बताया कि 2017 में उन लोगों ने प्रेम विवाह किया था। दो बच्चे भी हैं। वह दमन के एक कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है। उसके पिताजी की मौत चार साल पहले हो गई थी।
तबसे घर की सारी जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई थी। दो बहनों में एक ही शादी पिताजी के समय हो गई थी। दूसरी बहन की शादी उसने तीन साल पहले किया था। अप्रैल में उसके चाचा की दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्हीं के कर्म में वह आया था। मई में उसके साली की शादी थी। इसीलिए वह घर पर रुक गया था। यहां का कुछ जमीन बेच कर शीला के नाम वहां पर जमीन खरीद लिया था। इधर दो-तीन साल से वह पैसे से ज्यादा परेशान था।

जिलाधिकारी ने विकास भवन में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम किया उद्घाटन

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत विकास भवन में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल के बन जाने से विकास कार्यो की वर्चुअल समीक्षा व्यवस्थापूर्ण ढंग से की जा सकेगी। जिससे निश्चित ही समय की बचत होगी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला विकास अधिकारी राम समुझ, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बस्ती: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को हुआ 20 वर्ष का कारावास

बस्ती – दिनांक 16.02.2023 को थाना सोनहा पर वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 45/2023 धारा 376(3)/323/504/506 भा0द0सं0 व 4(2) पाक्सो एक्ट बनाम माकालू उरफ लक्ष्मी प्रसाद पुत्र चन्द्रभान साकिन अमरोली सुमाली थाना सोनहा जनपद बस्ती के विरूद्ध पंजीकृत हुआ। जिसमें विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र को न्यायालय प्रेषित किया गया।पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना सोनहा पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से नाबालिग लड़की से दुष्कर्म से सम्बन्धित एक अभियुक्त माकालू उर्फ लक्ष्मी प्रसाद पुत्र चन्द्रभान साकिन अमरोली सुमाली थाना सोनहा जनपद बस्ती को दिनांक 26.07.2024 को न्यायालय पोक्सो कोर्ट बस्ती द्वारा उसके जुर्म के लिए 20 वर्ष का कारावास व कुल रूपये 61000/- के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।

जिलाधिकारी ने विकास भवन में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम किया उद्घाटनश्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत विकास भवन में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल के बन जाने से विकास कार्यो की वर्चुअल समीक्षा व्यवस्थापूर्ण ढंग से की जा सकेगी। जिससे निश्चित ही समय की बचत होगी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला विकास अधिकारी राम समुझ, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत विकास भवन में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल के बन जाने से विकास कार्यो की वर्चुअल समीक्षा व्यवस्थापूर्ण ढंग से की जा सकेगी। जिससे निश्चित ही समय की बचत होगी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला विकास अधिकारी राम समुझ, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

UP Crime: जालौन में लव जिहाद को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल, आरोपी युवक पर घोषित किया 15 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश के जालौन में बीते डेढ़ माह के दौरान एक विशेष संप्रदाय के द्वारा यहां पर लव जेहाद की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसको लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है। उन्होंने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को यह चेतावनी दे डाली कि अगर लड़कियों को जल्द से जल्द बरामद न किया गया तो, वह भूख हड़ताल और अनशन के लिए विवश होंगे। इसी को लेकर पुलिस ने वांछित आरोपी के खिलाफ 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक़ पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर हिंदू संगठनों ने पूर्व में ज्ञापन देते हुए एसडीएम को बताया था कि नगर में विशेष संप्रदाय के युवकों द्वारा मासूम युवतियों को टारगेट किया जा रहा है। पिछड़े डेढ़ माह में एक सम्प्रदाय विशेष के युवकों द्वारा दूसरे सम्प्रदाय की युवतियों को भगा ले जाने के मामले सामने आए हैं, लेकिन पुलिस युवती की बरामदगी नही कर सकी है। इसको लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश पनप रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी के खिलाफ इनाम घोषित किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

शादी के 15 दिन पहले गुम हो गई थी लड़की, हिंदू संगठन नाराज
बीती 14 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी थी। लेकिन शादी से पूर्व ही बीती तीन जुलाई को युवती घर से लापता हो गई। जिसके संबंध में पीड़ित के भाई ने जालौन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 13 जुलाई की रात में युवती के पिता की मृत्यु हो गई थी। इस घटना को लेकर 15 जुलाई को हिंदू सगठनों के नेता द्वारिकाधीश मंदिर पर एकत्रित हुए और मौन जुलूस निकालकर तहसील परिसर में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था। ज्ञापन देने एक सप्ताह के बाद भी पुलिस किसी युवती को बरामद नहीं कर पाई है। इससे संगठन के लोगों में नाराजगी पनप रही है। उनका कहना है कि अगर पुलिस जल्द लड़की को बरामद नहीं करेंगी तो वह अनशन पर बैठ जायेंगे।

पुलिस ने घोषित किया इनाम, लड़की की बरामदगी के लिए 4 टीमें लगाई गई
वही क्षेत्राधिकारी रामसिंह ने बताया कि बीती 3 जुलाई को एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें आरोपी युवक अकरम वांछित चल रहा था। युवक की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी पर पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है और लड़की की बरामदगी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर खुलासा किया जायेगा।

जालौन में हिंदू संगठनों में आक्रोश कहा विशेष संप्रदाय के युवक दूसरे संप्रदाय की लड़कियों को टारगेट करने का मामला सामने आया है। डेढ़ माह में लड़कियों को भगा ले जाने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर 15 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है और गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

⚡ दमदार खबरें

⚜️ देश-विदेश

🐥हेल्थ

Continue to the category

🚀वायरल