Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 585

बस्ती: टक्कर के बाद पलटा ट्रक, चालक खलासी घायल

रिपोर्ट – सुशील शर्मा | एमएनटी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ़ बस्ती 

(बस्ती)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपारा के निकट रविवार की देर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इसमें बालू लदा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के विशेसरगंज बाजार के निकट खदान से बालू लादकर एक ट्रक रविवार की देर रात डुमरियागंज जा रहा था। रात 12 बजे गोविंदपारा के निकट ट्रक में कोई दिक्कत आ गई, जिससे चालक संजय यादव गाड़ी खड़ी करके देखने लगा। तभी पीछे से पहुंचा बालू लदा दूसरा ट्रक उसमें जा टकराया, जिससे खड़ा ट्रक सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया। चालक संजय यादव और खलासी मंटू निवासी बड़ा रामपुर थाना सोनहा को हल्की चोटें आईं। आसपास गांव के लोग दौड़े और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। दूसरे ट्रक का चालक फरार हो गया।

रोपाई से पहले नर्सरी में एक दिन पहले करे सिंचाई

बस्ती – किसान भाइयों भीषण गर्मी के बाद जनपद में अच्छी बारिश हो रही है साथ ही धान की रोपाई का समय भी चल रहा है, इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के वैज्ञानिक हरिओम मिश्र से ने बताया कि आमतौर पर 20-25 दिनों में धान के पौध रोपाई के लिए तैयार हो जाते है। रोपाई से पहले नर्सरी में एक दिन पहले सिंचाई कर देना चाहिए इससे पौधों को निकालने में आसानी होती है। नर्सरी से पौधे निकालने के बाद यदि जड़ों में मिट्टी है तो उन्हें पानी में डूबोकर अच्छी तरह धो लें। इसके बाद कार्बेन्डाजिम 75% डब्ल्यू.पी. की 2 ग्राम मात्रा तथा स्ट्रेप्टोसाइक्लिन की 0.5 ग्राम मात्रा लेकर एक लीटर पानी में घोल बना लें। इसके बाद इस घोल में पौधों की जड़ों को 20 मिनट तक भिगोकर रखें। अब उपचारित पौधों की खेत में रोपाई करें। बता दें कि अच्छी बारिश आने के बाद जून के तीसरे सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह के बीच पौधों की रोपाई कर देना चाहिए। सामान्य तौर धान की रोपाई के लिए कतार से कतार की दूरी 20 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। वहीं एक जगह पर 2-3 पौधे ही लगाना चाहिए। धान की फसल में खरपतवार एक प्रमुख समस्या है, जो कि उत्पादन पर अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव डालता है | जिसके प्रबंधन हेतु किसान भाई रोपाई के 3 दिन के भीतर खरपतवारनाशी पाइराजोसुल्फ्यूरॉन-एथाइल 10% की 80 ग्राम मात्रा 150 लीटर पानी में मिलकर या प्रेटिलाक्लोर 50% ई०.सी० की 500 मिली मात्रा को बालू या पानी में मिलकर प्रतिएकड़ की दर से छिडकाव करें| जब धान की फसल 15 से 20 दिन की हो जाए तो बिस्पायरीबेक सोडियम 10 एस०एल० की 100 मिली मात्र का प्रति एकड़ की दर से अथवा ट्राईफेमोन 20% एवं एथोक्सीसल्फ्यूरॉन 10% डब्ल्यू० जी० के मिश्रण का 12 से 15 दिन की फसल पर छिडकाव करें| अधिक जानकारी के कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती से संपर्क करें|

बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, हत्‍या की आशंका

उत्‍तर-प्रदेश के बस्‍ती जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बस्ती- गोरखपुर फोरलेन पर खझौला गांव के निकट महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव खून से पूरी तरह लतपथ पड़ा हुआ था। उसके सिर में चोट के निशान भी मिले हैं जिसे देखकर हत्‍या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की शिनाख्‍त नहीं पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।

पुरानी बस्ती। फोरलेन पर गुरुवार की सुबह छह बजे मुंडेरवा थानाक्षेत्र के खझौला गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव खून से लतपथ मिला है। महिला के कपड़े अस्तव्यस्त हालत में हैं। वहीं आस पास के लोगों को भी घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका की पहचान कराने की कोशिश की, मगर कुछ पता न चल सका। ऐसे में शव को जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया है।

बस्ती- गाेरखपुर लेन पर खझौला गांव के निकट कुछ लोगों ने जब महिला का शव देखा तो गांव के प्रधान को सूचना दी। प्रधान अंकुर ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। उसके कपड़े अस्तव्यस्त हालत में मिले हैं। शरीर पर लाल रंग का बार्डर वाला ब्लाउज है।

इसके अलावा नीले रंग की साड़ी मिली है। उसके एक हाथ में गोदना का निशान है। मृतक की उम्र 50 के करीब बताई जा रही है। खझौला चौकी के उपनिरीक्षक कृष्णकांत तिवारी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। आस पास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की,मगर कोई कुछ भी बता न सका।

उप निरीक्षक के अनुसार महिला की मृत्यु किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है, वहीं आस पास के लोगों को आशंका है कि महिला के शव को यहां लाकर फेंका गया है। बहरहाल पुलिस अभी महिला के शव की पहचान कराने में लगी है। इसी कारण से उसे मर्चरी में 72 घंटे के लिए रखवा दिया है।

सीएम योगी शुक्रवार को पहुंचेंगे बस्ती:अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, विकास कार्यों की होगी समीक्षा

सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बस्ती पहुंचेंगे। यहां वह मंडलायुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरीके से अलर्ट मोड में है।

सीएम के दौरे का कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दिन में 11:50 पर पुलिस लाइन में लैंड करेगा, यहां से निकलने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचेंगे और मंडल के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, दोपहर 12.30 पर योगी आदित्यनाथ आयुक्त सभागार में मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे l

सीएम के आगमन को लेकर सड़कों को चमका दिया गया

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सड़कों को पूरी तरीके से चमका दिया गया है, जहां गड्ढे हैं उन गड्ढे को भर दिया गया है, इतना ही नहीं बारिश के चलते सड़क के किनारे उगी झाड़ियां को भी साफ करा कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा दिया गया है, पुलिस लाइन से आयुक्त सभागार की ओर जाने वाली सड़क को लकदक करने में प्रशासनिक अमला सुबह से ही जुटा रहा, इसकी कमान एसडीएम/इओ नगर पालिका ने स्वयं संभाल रखी थी l

LockIcon

श्रावस्ती: पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण

श्रावस्ती।।पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व अन्य़ अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा वृक्षारोपण किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सहित अन्य कर्मचारीगणों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान फूलदार व फलदार वृक्षों सहित काफी संख्या में विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया।
साथ ही साथ थाना/चौकी प्रांगण में पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया।
(वृक्षारोपण की संख्या- 45)

श्रावस्ती: दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय व पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 38/2024 धारा 498A,323,504,506,304B IPC व 3/4 DP ACT से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अनिल मौर्य पुत्र विन्देश्वरी मौर्य निवासी महोरी दा0 बागवानी थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को ग्राम मैरिया पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
अनिल मौर्य पुत्र विन्देश्वरी मौर्य निवासी महोरी दा0 बागवानी थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी का स्थान
ग्राम मैरिया पुलिया के पास
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
2.उ0नि0 राजकिशोर वर्मा ।
3.का0 प्रदीप पाण्डेय

श्रावस्ती: जन शिकायतों का किया जाए त्वरित निराकरण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती,। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी को 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी, इन शिकायतों को एक सप्ताह में निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सम्बन्धित प्रकरणों में तत्काल समुचित कार्रवाई कर समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही कृत कार्रवाई के बाद उन्हें भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। निस्तारण में शिथिलता कदापि न बरती जाए। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौलश्री का पौधरोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारम्भ, अधिक से अधिक पौधरोपण करने हेतु किया अपील

पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। वृहद वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अंतर्गत वन महोत्सव का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मौलश्री का पौधरोपण कर किया।
इस दौरान उन्होने पौधरोपण कर जन सामान्य से इस वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उनका संरक्षण करने की अपील किया। उन्होने कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं। हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं। इससे गिर रहे जलस्तर को भी रोका जा सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि वन महोत्सव 1 से 7 जुलाई 2024 तक चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में जनपद हेतु 47,14,640 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें वन विभाग-26,00,000 पौध तथा अन्य विभागों द्वारा 21,14,640 पौध रोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने द्वीप प्रज्वलित कर ’’सम्पूर्णता अभियान’’ कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र, गोल्डेन कार्ड एवं मिनीकिट*

श्रावस्ती। नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में निर्धारित कुल 40 इन्डीकेटर्स में से 06 इन्डीकेटर के लक्ष्यों को संतृप्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में 01.07.2024 से 30.09.2024 तक सम्पूर्णता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा स्टाल भी लगाये गये, जिसका जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन कर विस्तार से जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने 09 टी0बी0 मरीजों को हेल्थ किट, 06 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, 20 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाण पत्र तथा कृषकों को फसलों के बीज की मिनीकिट का वितरण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग के तहत आंकाक्षी जनपद आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है, जो 4 जुलाई से 30 सितंबर, 2024 तक 3 महीने तक चलेगा। इसका उद्देश्य 6 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जायेगा। इसके तहत पहली तिमाही के भीतर प्रसव पूर्व देखभाल एएनसी के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित ब्लाक में जनसंख्या में उच्च रक्तचाप के लिए व्यक्तियों का चिन्हांकन, लक्षित ब्लाक में मधुमेह के लिए जांचे गये गए व्यक्तियों का चिन्हांकन, आईसीडीएस के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य, ग्राम्य विकास के तहत ब्लाक में कुल एसएचजी के मुकाबले रिवाल्विंग फंड के इंडीकेटर्स पर विशेष बल देकर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी।
उन्होने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त सभी 06 इंडीकेटर्स पर लक्ष्य की संतृप्ति हेतु अपेक्षित कार्यवाही की जाए, ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। इसके लिए विकास खण्ड स्तर पर 03 महीने की कार्ययोजना तैयार किया जाए तथा इन पर मासिक प्रगति का अनुश्रवण किया जाए। विभागीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समवर्ती मूल्यांकन हेतु क्षेत्र का भ्रमण कर मानिटरिंग की जाए। ,मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देश के अपेक्षाकृत पिछड़े और दूरदराज के क्षेत्रों के तेजी से विकास को सुनिश्चित करने के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम लॉन्च किया गया था। जिसकी सफलता के आधार पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को 2023 में मा0 प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया और इसका उद्देश्य देशभर के 500 ब्लॉकों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल और स्वच्छता, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और अवसंरचना जैसे कई क्षेत्रों में आवश्यक सरकारी सेवाओं की पूर्ति करने हेतु ’’सम्पूर्णता अभियान’’ का आज शुभारम्भ किया गया है। जिससे आंकाक्षी ब्लाकों में विशेष ध्यान देकर विकसित ब्लाकों एवं जनपदों की श्रेणी में लाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रूपईडीहा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रेकी कर लूट करने वाला गिरोह गिरफ्तार

रुपईडीहा बहराइच । स्थानीय पुलिस ने लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह के 6 लोगो को गिरफ्तार किया है । रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि 23 मई को वादी सुरेश कुमार पुत्र राम उजागर निवासी जोगनिया थाना मोतीपुर बहराइच ने तहरीर दिया था जिसमे बताया गया था कि वह अपने डिसचार्ज ई रिक्शा को गांव के विजय कुमार पुत्र होली राम के ई रिक्शा से टोचन कर नानपारा से अपने घर जाते समय रास्ते मे थाना रुपईडीहा अन्तर्गत खान पुल व मान साइफन के बीच मे कटघर मोड पर चार व्यक्ति अज्ञात द्वारा चाकू की नोक पर वादी के जेब मे 700 नगद व दो ई रिक्शा की चार बैट्री व चार्जर,तीन मोबाईल को छीन लेने की घटना की जानकारी दी गई थी । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा के नेतृत्व में लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये सामान के साथ 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान बाबु अंसारी पुत्र स्व0 गुलाम उम्र 33 वर्ष,राजू पुत्र रशीद उम्र 23 वर्ष,आल्मीन पुत्र तालाब अली उम्र 27 वर्ष,रिजवान पुत्र मुस्तफा उम्र 22 वर्ष,देशराज पुत्र राजकुमार आर्या उम्र 27 वर्ष,गुड्डू आर्या पुत्र लल्लू आर्या उम्र 22 वर्ष समस्त निवासीगण बालापुर अड़गोडवा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच के रूप में हुई है । विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पकड़े गये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।

Google search engine