Saturday, April 26, 2025
Home Blog Page 586

श्रावस्ती: यातायात पुलिस टीम द्वारा चलाया गया यातायात जागरुकता अभियान

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा बढ़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्र में जाकर जागरूक किया।
इसके साथ ही मा0 सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश की अनुसार हिट एंड रन से पीड़ित अधिक से अधिक व्यक्तियों/उनके संबंधियों को मुआवजा दिलाने के लक्ष्य के अनुपालन में थाना सिरसिया अन्तर्गत तालबघौड़ा बाजार पर आम जनमानस को जागरूक किया गया।
यातायात टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों, पिकअप आदि कमर्शियल वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा आम जनमानस को दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने ,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने,शराब पीकर वाहन न चलाने,चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने तथा गलत दिशा में वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया तथा पंपलेट्स वितरित किए गए।

जिलाधिकारी ने संविलियन विद्यालय सिसवा एवं आगंनवाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, छात्र-छात्राओं को वितरण किया टॉफी

स्कूल चलो अभियान एवं हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से नामांकन बढ़ाने का दिया निर्देश

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत संविलियन विद्यालय सिसवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में 04 अध्यापक एवं 02 शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की साफ सफाई, शौचालय की क्रियाशीलता की स्थिति, एवं बाल मैत्री शौचालय के प्रयोग के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होने विद्यालय के स्मार्ट क्लास के संचालन एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की स्थिति भी जानकारी ली। जिस पर ज्ञात हुआ कि कक्षा 01 में 13, कक्षा 02 में 27, कक्षा 03 में 56, कक्षा 04 में 48, कक्षा 05 में 52, कक्षा 06 में 70 व कक्षा 08 में 43 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये। साथ ही विद्यालय में आज सबसे जल्दी आने वाले छात्र अंकित कक्षा-06, मीना कक्षा-07, प्रतीश कक्षा-03 को जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को समय से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अध्यापकों को रुचिपूर्ण शिक्षण कार्य के लिए निर्देशित भी किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को टॉफी आदि का वितरण किया। उन्होने विद्यालय में चल रहे नामांकन प्रक्रिया की भी जानकारी ली, जिस पर ज्ञात हुआ कि अबतक कुल 16 नये नामांकन किये जा चुके है। उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने एवं गत वर्ष से नामांकन अधिक रखने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल चलो अभियान एवं हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि विद्यालय मे मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन मुहैया कराया जाए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर जायजा लिया तथा केन्द्र में 3-6 वर्ष के बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को मुहैया कराकर नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ा जाए।निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

IND vs ENG: सेमीफाइनल में भारत की धमाकेदार जीत, अक्षर-कुलदीप ने बरपाया कहर; अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत

IND vs ENG Semi Final 2, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गई.

IND vs ENG Full Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया
दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है और अब उसका सामना खिताबी भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत ने 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आई हार का हिसाब भी चुकता कर दिया है. 2 साल पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप लगा ही नहीं पाए. इंग्लैंड की आधी टीम 50 रन के भीतर आउट हो गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया की जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी. इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने लिए, इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए.

बस्ती: फंदे से लटका मिला किशोरी का शव

नगर बाजार (बस्ती)। अठदमा गांव की किशोरी का गांव के बाहर पेड़ की डाल से लटका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, अठदमा निवासी 15 वर्षीय शिवानी पुत्री नंदू बृहस्पतिवार की दोपहर घर से बिना कुछ बताए गांव के बाहर बाग में गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजन तलाश करने लगे। मगर, वह नहीं मिली। शाम को उसकी बहन ढूंढते हुए गांव के बाहर बाग में गई तो उसकी नजर पेड़ की डाल से दुपट्टे के सहारे लटक रही शिवानी पर पड़ी। यह देखकर उसने शोर मचाया।
शोर सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय, थाना प्रभारी नगर जयवर्धन सिंह व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने एकत्रित किए।

बस्ती: 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

बस्ती। हवाओं का साथ न मिलने के कारण मानसूनी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून आ चुका है लेकिन मानसूनी बारिश नहीं हो रही है। हालांकि पिछले दिनों में जमकर बारिश हुई थी, बिजली भी गिरी थी। मगर इसे प्री मानसून गतिविधि बताई गई। वातावरण में नमी काफी बढ़ने की वजह से उमस बढ़ी हुई है। उधर, मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि अगले 24 घंटे में मध्य और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। खास तौर से देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश व वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञानी डा. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि मानसून दस्तक दे चुका है।

रिपोर्ट – सुशील शर्मा

सीएम YOGI ने दिया ट्रैफिक पुलिस के जवानों को AC हेलमेट का तोहफा

Image

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट पुलिसिंग की शुरुआत की। उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एयर कंडीशन हेलमेट बांटे। वहीं, 112 पीआरवी की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। सीएम योगी आदित्यनाथ कहा- हमें स्ट्रिक्ट और सेंसटिव होने के साथ ही पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम करना है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस का यह कार्यक्रम स्मार्ट पुलिसिंग का अभियान है। पीआरवी 112 के आधुनिकरण की दिशा में पुलिस को बधाई। सुशासन की पहली शर्त कानून का राज है। सुरक्षा का वातावरण राज्य का दायित्व है। सुरक्षा के लिए पुलिस अपनी भूमिका का निर्वाहन करती है। यूपी पुलिस ने सभी बातों को अक्षरशः उतारने का प्रयास किया है।

 

Image

 

नारे नहीं हमारे काम जमीन पर उतरे

सीएम योगी ने कहा कि 7 वर्ष में यूपी पुलिस ने अपनी पहचान के साथ यूपी को नई पहचान दिलाई। पिछले 7 वर्ष में कानून का राज देश और दुनिया को दिखाई दे रहा। पुलिस के काम से निवेश और व्यापार का नया युग शुरू हुआ। 2017 में जब मैंने शपथ ली, तब यूपी देश की छठी अर्थव्यवस्था थी। आज परिणाम हमारे सामने है। आज यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। निवेश, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कैसे होता है यूपी ने बताया। यह नारे नहीं हमारे काम जमीन पर उतरे। आज जनपदों में सबसे ऊंची बिल्डिंग पुलिस की है। निष्पक्ष और पारदर्शी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। यूपी पुलिस के लिए फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट भी हमने बनाया। यूपी 112 को और प्रभावी बनाया गया। हम लोगों की आवश्यकता के अनुरूप सुविधा दे सके इसके लिए रिस्पांस टाइम कम किया गया। 7 वर्षो में फोरव्हीलर के साथ टूव्हीलर भी दिए गए।कोराना काल मे यूपी 112 ने अपना काम सबको दिखाया। 6278 फोरव्हीलर और टूव्हीलर 112 को उपलब्ध कराने का काम हो रहा। पुलिस के आधुनिकीकरण पर ध्यान नहीं देंगे तो पुलिस बल पिछड़ जाएगा। पुलिस के पिछड़ने से कानून के राज पर असर पड़ेगा।

 

Image

 

ऑपरेशन त्रिनेत्र से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला

सीएम ने कहा कि हमें स्ट्रिक्ट और सेंसिटीव होना है। स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा आज की आवश्यकता है। इस बार गर्मी के नए रिकार्ड टूटे। चुनाव के दौरान एक ही दिन में दर्जनों मौत हमारी चिंता का विषय था। भीषण गर्मी और लू में ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर खड़े होते हैं। एयरकंडीशन हेलमेट ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मदद करेगा। महिला सुरक्षा के बारे में हमें संवेदनशील रहना होगा। ऑपरेशन त्रिनेत्र से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पीआरवी 112 को आधुनिक बनाया जा रहा है। सुशासन का पहला सत्य है कानून का राज। इस मौके पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि आज का दिन यूपी पुलिस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज हमारी क्विक रिस्पांस 112 को आध्यात्मिक उपकरण से लैस पीआरवी वैन मिल रही है। 28000 इवेंट प्रतिदिन यूपी मे बन रहे है। PRV 112 अत्याधुनिक उपकारणों से लैस किया गया है। 15 अतरिक्त विभागों के साथ एकीकरणों का काम हो रहा है, जिससे UP मे 112 की सेवा का विस्तार होगा। एक ही प्लेटफार्म पर आपतकाल सुविधा का लाभ जानता को मिलेगा। नागरिकों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

 

Image

वातानुकूलित हेलमेट की खासियत

वातानुकूलित हेलमेट को एक बार चार्ज होने के बाद 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हेलमेट में जहां मोटर लगी है, वहीं सिर के समीप पंखा है। आंखों के पास कवर है। फिलहाल 12-16 हजार रुपए के बीच इस एसी हेलमेट की कीमत रखी गई है। इस हेलमेट का उपयोग सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसम में किया जा सकता है। इसकी बैटरी 8 घंटे तक चलती है।

 

पीआरवी के संसाधनों में किया गया वृद्धि

पीआरवी की संख्या में 30% वृद्धि
सभी पीआरवी पर पुलिसकर्मी के लिए बॉडी वार्न कैमरे
पीआरवी पर पीटीजेड कैमरे
सभी 75 जनपदों के अग्निशमन थानों पर नियंत्रण कक्ष
1100 अग्निशमन वाहनों पर एमडीटी
महिलाओं की सुविधा हेतु महिला पीआरवी

 

Image

 

कॉल सेवाएं को किया गया बेहतर

कॉल टेकर्स की संख्या में 22% वृद्धि
51% अधिक नागरिकों को आपात सहायता
कॉल्स रिसीव करने की क्षमता में 100% की वृद्धि
अधिक कॉल प्राप्त करने के लिए एसआईपी तकनीक

 

Image

 

विशेष तकनीक का किया जा रहा उपयोग

सभी पीआरवी पर जीपीएस उपकरण एवं ऑनलाइन मैप
कॉलर की सटीक लोकेशन के लिए ईएलएस तकनीक का उपयोग
कॉलर द्वारा पीआरवी की लाइव ट्रैकिंग
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट सेवाएं
24 विभित्र एजेंसियों के साथ एकीकरण
मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट व वीडियो मैनेजमेंट सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीक का प्रयोग
कॉलर के अनुरोध पर उनके एवं पीआरवी के मोबाइल नंबरों की मास्किंग

 

Image

Tags:

पनवेल में के एलिफैंटियासिस (हाथी पैर) 52 मरीज सामने आए

पनवेल जिले में हाथीपांव के 52 मामले स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट किए गए हैं। इसमें पनवेल नगर निगम क्षेत्र में 25 और ग्रामीण पनवेल में 27 मरीज पाए गए हैं। नगर निगम की स्थापना के बाद से नगर निगम क्षेत्र में चार, नए पनवेल क्षेत्र में तीन और नवाडे गांव में एक नया मामला सामने आया है। (52 patients of elephantiasis reported in Panvel)
घर-घर सर्वेक्षण

फिलहाल नगर निगम ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वेक्षण करके हाथीपांव रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यह खोज अभियान चलाया है। पनवेल तालुका की आबादी 13 लाख है। जिसमें से नगर निगम क्षेत्र की आबादी 10 लाख है। पनवेल नगर निगम क्षेत्र में रोहिंजन, पेंढार, पनवेल शहर कोलीवाड़ा और तलोजा पचनंदनगर क्षेत्र के गांवों के साथ-साथ नगर निगम के सर्वेक्षण में हाथीपांव रोग के सबसे ज्यादा मरीज पाए गए।

पनवेल नगर निगम के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोसावी ने कहा कि दिव्यांग मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं और इन मरीजों की सर्जरी के लिए नगर निगम सहयोग करेगा। हाथीपांव एक उपेक्षित बीमारी है जिसमें हाथीपांव के लक्षण दिखाई देते हैं। ये दोनों ही बीमारियां सामाजिक रूप से बहुत संवेदनशील हैं। हाथीपांव के रोगी में एक निश्चित वृद्धि के बाद, रोगी की हरकतें बहुत सीमित हो जाती हैं। रोगी स्वतंत्र रूप से नहीं चल सकता। हाइपरट्रॉफी के लिए अस्पताल में सर्जरी करवाकर इस बीमारी की सीमा को निश्चित रूप से कम किया जा सकता है।

हाथीपांव के रोगियों के पैरों में सूजन और पैरों की हरकत पर प्रतिबंध होता है, रोगी दूसरों की मदद के बिना चलने में असमर्थ होता है। इसके कारण रोगी को एक तरह की विकलांगता हो जाती है। सरकारी निर्णय के प्रावधानों के अनुसार, ऐसे रोगियों की जांच की जाती है और जिला शल्य चिकित्सक के माध्यम से उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।

मुंबई बारिश मे मरीन ड्राइव पर हादसा, मरीन ड्राइव पर पैर फिसलने से समुद्र में जा गिरी बुजुर्ग महिला, लहरों के बीच पुलिस के जवानों ऐसे बचाई महिला की जान

Mumbai News: महिला की पहचान माटुंगा ईस्ट की निवासी स्वाति कनानी के रूप में हुई है, जिनका वर्तमान में एक नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Mumbai News: मुंबई के मरीन ड्राइव पर आज एक महिला की जान मुंबई पुलिस के जवान ने अपनी जान पर खेलकर बचाई. दरअसल, मरीन ड्राइव घूमने आई महिला पैर फिसलने से वह समुद्र में जा गिरी. इसके बाद मुंबई पुलिस कांस्टेबल ने बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए समुद्र छलांग लगा दी.

यह घटना गुरुवार को दोपहर करीब 2.45 बजे हुई, जब वह फिसलकर 20 फीट से अधिक नीचे पानी में गिर गई. वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन से जुड़े दो कांस्टेबल किरण ठाकरे और अनोल दहीफले ने बिना कुछ सोचे समझे तुरंत पानी में छलांग लगा दी, यहां तक कि अपनी जान को भी खतरे में डालने की परवाह नहीं की.

दोनों कांस्टेबल ने रिंग, टायर और सुरक्षा रस्सियों की मदद से तेजी से बचाव अभियान चलाया. महिला को बाहर निकाला गया और महिला पुलिस कांस्टेबलों द्वारा जीटी अस्पताल पहुंचाया गया.

यह घटना गुरुवार को दोपहर करीब 2.45 बजे हुई, जब वह फिसलकर 20 फीट से अधिक नीचे पानी में गिर गई. वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन से जुड़े दो कांस्टेबल किरण ठाकरे और अनोल दहीफले ने बिना कुछ सोचे समझे तुरंत पानी में छलांग लगा दी, यहां तक कि अपनी जान को भी खतरे में डालने की परवाह नहीं की.

दोनों कांस्टेबल ने रिंग, टायर और सुरक्षा रस्सियों की मदद से तेजी से बचाव अभियान चलाया. महिला को बाहर निकाला गया और महिला पुलिस कांस्टेबलों द्वारा जीटी अस्पताल पहुंचाया गया.

महिला की पहचान माटुंगा ईस्ट की निवासी स्वाति कनानी के रूप में हुई है, जिनका वर्तमान में एक नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना सुंदर महल जंक्शन के पास हुई और बचाव अभियान लगभग 20 मिनट तक चला.

मुंबई पुलिस की एक वैन आम तौर पर असामाजिक गतिविधियों, लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रोजाना सैरगाह पर तैनात रहती है. बता दें कि मरीन ड्राइव पर अक्सर मानसून के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

महाराष्ट्र में बीजेपी और उद्धव ठाकरे के बीच दिखी करीबी

Maharashtra Politics: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि ऐसी मुलाकातें होती रहती हैं.

Congress On Uddhav Thackeray And Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात सियासी चर्चा का विषय बनी हुई है. तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि ऐसी मुलाकातें होती रहती हैं.

एमवीए को कोई धोखा नहीं होगा- नाना पटोले

नाना पटोले ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ”महाविकास आघाड़ी को इससे कोई धोखा नहीं होगा.” दूसरी तरफ ठाकरे के विधायक सुनिल प्रभू बोल ने कहा कि आगे-आगे देखो होता है क्या?

मुलाकात पर खुद क्या बोले उद्धव ठाकरे?

इससे पहले खुद उद्धव ठाकरे ने इस मुलाकात को महज संयोग बताया और कहा कि ये अनौपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने राज्य विधानसभा की इमारत की एक लिफ्ट में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात को ‘महज संयोग’ बताया. इस मुलाकात की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे को दिया चॉकलेट

महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार (27 जून) को प्रदेश की राजनीति में एक अलग तस्वीर देखने को मिली. जिसमें उद्धव ठाकरे और बीजेपी की करीबी दिखाई दी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे को चॉकलेट देते हुए मुलाकात की. इसके बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवसी और उद्धव ठाकरे एक ही लिफ्ट में साथ निकले.

साल 2014 में महाराष्ट्र में बीजेपी और उद्धव ठाकरे की सत्ता रही. उसके बाद 2019 चुनाव एक साथ लड़कर ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस की सत्ता देखने मिली. बाद में बीजेपी के साथ शिंदे की सरकार बनी और इसमें अभी अजित पवार भी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 9 सीटें महाराष्ट्र में मिली हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में आनेवाले विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे काफी अहम माने जा रहे हैं.

बस्ती: पैसा ना देने पर आरोपी ने चाकू से रेता गला,हुआ गिरफ्तार

बस्ती – आपसी विवाद के चलते युवक का गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने चाट चाउमीन के ठेले की दुकान को बंद करके घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उसी के मोहल्ले का एक युवक शराब के नशे में रास्ते में ही उसे रोक लिया और युवक दुकानदार से पैसे मांगने लगा पैसे देने से मना किये जाने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। लोगों ने बताया की आरोपी ने पहले सिर पर ईंट मारा उसके बाद कहीं से चाकू लाकर युवक की गर्दन रेत दी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
थाना कोतवाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे ,उप निरीक्षक पवन कुमार मौर्य द्वारा अभियुक्त मोनू उर्फ रविन्द्र पुत्र रमाशंकर साकिन गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया । उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 263/2024 धारा 307, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया, बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

⚡ दमदार खबरें