बस्ती में बाइक ने युवक को मारी टक्कर: जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, किसी काम से चौराहे पर गया था

193

बस्ती में एक युवक को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से युवक को एंबुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार की शाम को शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। नगर पंचायत रुधौली स्थित रघुनाथपुर निवासी 35 वर्षीय तुलसीराम निषाद पुत्र पलटू निषाद गांव के ही सुरेश के साथ पड़री चौराहे की तरफ गए थे। जहां सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य रुधौली पहुंचाया। जहां तुलसीराम की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तुलसीराम की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां देर शाम को शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार में रोना पीटना मचा रहा।