सीडीओ ने देवरायपुर गौशाला का किया औचक निरीक्षण

123

शरद ऋतु हेतु माकूल बन्दोबस्त करने के दिये निर्देश

गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
बहराइच। जिले में संचालित गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने विकास खण्ड महसी अन्तर्गत अस्थायी गौआश्रय स्थल देवरायपुर का औचक निरीक्षण किया तथा संरक्षित पशुओं को गुड़, चना व फल खिलाकर गौसेवा की। सीडीओ ने मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी महसी हेमन्त यादव व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि शरद ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए संरक्षित गौवंशों के लिए टाट कोट तथा पशु बाड़ों में पर्दा की व्यवस्था की जाय ताकि पशुओं को शीत लहर से बचाव हो सके।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ को जानकारी दी गई कि वर्तमान में यहां पर 185 गौवंश संरक्षित है जिसमें 90 मादा व 95 नर गौवंश है। सीडीओ ने पशु बाड़ों तथा गोदाम का निरीक्षण कर एकत्र की गई पराली पर संतोष जताते हुए निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को शासन की मंशानुसार हरे चारे, भूसा तथा चिकित्सा के माकूल बन्दोबस्त किये जायें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक व सचिव ग्राम पंचायत धर्मेंद्र, प्रवीण श्रीवास्तव, किशन श्रीवास्त एवं खण्ड प्रेरक बृजेश बाजपेयी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा