बस्ती: थाना रूधौली में दो अभियुक्तों की विरूद्ध किया गया गैंगस्टर की कार्यवाही

144

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली प्रीती खरवार के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में थाना रूधौली पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा मु0अ0स0 251/23 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही किया गया ।
अभियुक्त का नाम, पता व अपराधिक
संदीप सरोज उर्फ मोहम्मद पुत्र स्व0 सुन्दर लाल सरोज सा0 मुरैनी थाना सांगीपुर जिला प्रतापगढ़ उम्र 22 वर्ष हाल पता मं0सं0 625 गली नं0 30 निरंकारी मोड़ टाई नगर थाना चौकी जिला लुधियाना पंजाब,
मो0 हनीफ उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम अंसारी सा0 मोहल्ला डुगरी खालिया थाना डुमरा(वापी) जिला बलसाड़ गुजरात
मु0अ0सं0 03/2023 धारा 394,307,34,411 भा0द0वि0 व 3/25/5/27 आयुध अधिनियम थाना रुधौली
,मु0अ0सं0 03/2023 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द , का0 अंकित राय,
का0 शशि कुमार सिंह रहे सामिल