श्रावस्ती: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

138

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष गिलौला श्री शैल कान्त उपाध्याय व पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 297/23 धारा 363, 376(3) भादवि व 4(2) पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुरजीत कुमार आजाद पुत्र ननके आजाद नि0 कोरी पुरवा बन्तवारा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को मैरिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. सुरजीत कुमार आजाद पुत्र ननके आजाद नि0 कोरी पुरवा बन्तवारा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी का स्थान
मैरिया तिराहे पर
बरामद माल
आधार कार्ड व 500 रुपये
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष श्री शैलकान्त उपाध्याय थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
2.व0उ0नि0 रमेश सिंह थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
3.का0 बृज कुमार प्रजापति थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
4.का0 प्रवीन पाण्डेय थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।