बस्ती: इलाज के दौरान सिद्धार्थनगर की गर्भवती की मौत

234

रुधौली। स्थानीय सीएचसी पर इलाज के लिए आई एक गर्भवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थनगर जिले के तुरकौलिया निवासी 24 वर्षीय मोनी गौड़ पत्नी सूरज गर्भवती थीं। पति के बाहर रहने के कारण वह तीन माह से अपनी बड़ी बहन सुशीला के घर इसी जिले की साड़ी खुर्द गांव में रह रही थीं। मंगलवार को उसे खांसी की समस्या हुई तो अपनी बड़ी बहन सुशीला के साथ सीएचसी रुधौली इलाज के लिए आई।

यहां पहुंचने पर उसने डॉक्टर को कमर में दर्द होने की समस्या बताई। इसके बाद डाॅक्टर उसे जांच के लिए प्रसव कक्ष में ले गए, डॉक्टर के अनुसार जांच के दौरान उसे दो बार झटके आए और इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि मृतक महिला के गर्भ से बच्चे को जिंदा निकालने के लिए परिजनों से सहमति लेकर ऑपरेशन किया गया। लेकिन नवजात गर्भ में ही मर चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।