सिद्धार्थनगर: चोरी के जेवर व नकदी के साथ आरोपी गिरफ्तार:* पुलिस ने तीन स्थानों पर हुई चोरी की घटना का किया खुलासा

138

सिद्धार्थनगर । इटवा के कठेला समय माता थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन चोरी की घटना का खुलासा किया। पुलिस ने एक आरोपी को सोने, चांदी के जेवर सहित नकदी रुपया के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी नेपाली पुत्र यार मुहम्मद ग्राम गौरडीह थाना मिश्रौलिया का रहने वाला है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के उपरांत आरोपी को न्यायालय के लिए रवाना किया गया। आरोपी पहले भी एनडीपीएम व आर्मस एक्ट में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ मोहाना थाने में उक्त धारा में मुकदमा पंजीकृत है। यहां हुई थीं चोरी की घटना कठेला समय माता थानांतर्गत परसा चौराहे पर चार दिन पहले एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर 23 हजार रुपए नकदी की चोरी की गई थी। संचालक दुर्गेश कुमार द्विवेदी द्वारा इससे संबंधित तहरीर थाने पर दी गई थी। इसी रात ग्राहक सेवा केंद्र के बगलडा राम नरेश यादव के मेडिकल स्टोर का भी ताला टूटा था। चोर ने पांच हजार रुपए नकदी चुराकर फरार हो गया था। जबकि कुछ दिन पहले सिससा बुजुर्ग गांव निवासी अजीत कुमार शुक्ला के यहां से चोरों ने कीमती आभूषण चुराए थे। इससे संबंधित मुकदमा थाने में दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह व कांस्टेबल धनंजय सिंह यादव शामिल रहे। थानाध्यक्ष कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि चोर ने इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया था। उनके पास से पीली धातु व सफेद धातु के जेवर, 9 हजार रुपए नकद, पासबुक, आधार कार्ड बरामद किए गए। धारा 457, 380, 411 के तहत आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय के लिए भेजा गया।