बस्ती: रिश्तेदारी में कानपुर गया था परिवार,ताला तोड़कर चोरी

112

मुंडेरवा। नगर पंचायत मुंडेरवा कस्बे में 11/12 दिसंबर की रात एक घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर करीब दो लाख रुपये के आभूषण एवं 27 हजार नकद उठा ले गए। गृह स्वामी शादी समारोह में कानपुर गए थे। पड़ोसियों के सूचना पर गृह स्वामी को चोरी की घटना की जानकारी हुई।

नगर पंचायत मुंडेरवा के किठिउरी मार्ग पर योगेंद्र वर्मा का मकान है। 10 दिसंबर को परिवार के साथ वह अपने दामाद के यहां कानपुर शादी समारोह में गए थे। 11 /12 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर 27 हजार रुपये नकद और लगभग दो लाख के सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घर के अंदर रखी दो अलमारी, एक बक्सा, एक अटैची का ताला तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए।

12 दिसंबर को उनके लड़के ने अपने पडोसी के पास फोन किया तो पता चला कि घर पर कोई नहीं है। पड़ोसियों ने वर्मा के बेंटे को घर का ताला टूटने की सूचना दी। गृह स्वामी कानपुर से घर आए। पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं किया जा सका।
मुंडेरवा। नगर पंचायत मुंडेरवा कस्बे में 11/12 दिसंबर की रात एक घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर करीब दो लाख रुपये के आभूषण एवं 27 हजार नकद उठा ले गए। गृह स्वामी शादी समारोह में कानपुर गए थे। पड़ोसियों के सूचना पर गृह स्वामी को चोरी की घटना की जानकारी हुई।

नगर पंचायत मुंडेरवा के किठिउरी मार्ग पर योगेंद्र वर्मा का मकान है। 10 दिसंबर को परिवार के साथ वह अपने दामाद के यहां कानपुर शादी समारोह में गए थे। 11 /12 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर 27 हजार रुपये नकद और लगभग दो लाख के सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घर के अंदर रखी दो अलमारी, एक बक्सा, एक अटैची का ताला तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए।

12 दिसंबर को उनके लड़के ने अपने पडोसी के पास फोन किया तो पता चला कि घर पर कोई नहीं है। पड़ोसियों ने वर्मा के बेंटे को घर का ताला टूटने की सूचना दी। गृह स्वामी कानपुर से घर आए। पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं किया जा सका।