वार्षिक निरीक्षण क्रम में डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बहराइच का निरीक्षण किया गया

116

बहराइच। आज दिनाँक 14-12-2023 को डीआईजी श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बहराइच का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये|
1- इस दौरान पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में सलामी ली गयी तथा शस्त्रागार, स्टोर रुम, परिवहन शाखा, किड्सजोन, बैरकों,भोजनालय, कैण्टीन, नव निर्माणाधीन बैरकों, प्रशिक्षु आरक्षियों के भोजनालय आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया|

2- डीआईजी द्वारा सभी शाखा प्रभारियों को अपनी-अपनी शाखा की पत्रावलियों को चेक करते हुये समय से प्रविष्टियाँ अंकित करने एवं कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

3- रिजर्व पुलिस लाइन के भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता को परखते हुये डीआईजी द्वारा साफ-सफाई व मेन्यू के अनुसार भोजन बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया|

4- पुलिस लाइन की परिवहन शाखा के शाखा प्रभारी से वाहनों के रखरखाव आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्धारित समयावधि के अऩ्दर नियमों के तहत वाहनों की सर्विस/मेंटिनेंस कराने एवं वाहन चालकों निर्धारित समयावधि में मेडिकल/फिजीकल टेस्ट कराने के निर्देश दिये गये|

5- पुलिस लाइन के शस्त्रागार का निरीक्षण कर शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखते हुये अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये |

6- पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं के निष्प्रयोज्य सामग्रियों/निष्प्रयोज्य वाहनों का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करा लिया जाए।

7-इस दौरान जनपद के विभिन्न थानों पर तैनात ग्राम प्रहरियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधों एवं अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें टॉर्च व साइकिल वितरित की गई।