बस्ती: ऑटो बाइक की आमने सामने टक्कर में छह लोग घायल

170

कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊं नर्सरी मोड़ पर पीपल पेड़ के पास राम जानकी मार्ग पर बाइक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा पहुंचाया। जहां मोटरसाइकिल चालक पाऊं निवासी 35 वर्षीय अविनाश गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।

गायघाट निवासी संजय सोनी अपने परिवार के साथ एक वर्षीय बेटी शौर्य को लेकर मुंडन संस्कार के लिए अयोध्या जा रहे थे। पांऊ पौधशाला के पास मोड पर सामने से सीएससी संचालक पाऊं निवासी अविनाश गुप्ता पुत्र उमाशंकर ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल और ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ऑटो में सवार चालक दीपक, गंगा प्रसाद सोनी, संजय कुमार, शांति पत्नी संजय, मयंक तीन वर्ष पुत्र सुनील घायल हो गए।

थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ऑटो और मोटरसाइकिल को पुलिस अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।