जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर सरकारी टीचर बनने आये दो व्यक्ति गिरफ्तार।

114

ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद सिद्धार्थनगर
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय की सूझबूझ से काउंसिलिंग के दौरान संदेह होने पर पकड़े गए दोनों फ़र्ज़ी शिक्षक।
कानपुर पनकी निवासी विकास कुमार पुत्र लालजी और आशुतोष पुत्र राम महेंद्र सिंह आज करवाने आये थे अपनी काउंसिलिंग।
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा 2017/18 में निकाली गई 12460 शिक्षक पदों पर भर्ती को लेकर इन दिनों हो रही है काउंसिलिंग।
सिद्धार्थनगर ज़िले में इसी भर्ती के तहत 302 अभर्थियों की हो रही है काउंसिलिंग।
पकड़े गए दोनों फ़र्ज़ी शिक्षक भी आज देर शाम कराने आये थे काउंसिलिंग।
शक होने पर प्रस्तुत सारी मार्कशीटों और कागजात की गहनता से की गई जांच और ऑनलाइन वेरिफिकेशन।
वेरिफिकेशन दौरान बीएसए ने असली लोगो से बात कर दोनों फ़र्ज़ी शिक्षकों को किया स्थानीय पुलिस के हवाले।
प्रमाणपत्रों और मार्कशीटों के असली मालिक मौजूदा समय मे मुरादाबाद और फिरोजाबाद में हैं सरकारी टीचर।