श्रावस्ती: 1200 ग्राम अवैध चरस (क़ीमत लगभग रू0 3 लाख 60 हजार) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

127

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम एवं उसमें लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के सभी प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में थाना गिलौला पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन मे थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय थाना गिलौला व पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त कलीम पुत्र दरबारी नि0 ग्राम बैजनाथ पुर थाना गिरन्ट जनपद श्रावस्ती को 1200 ग्राम अवैध चरस के साथ तिलकपुर नहर पटरी पर गिरफ्तार किया।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना गिलौला पर मु0अ0सं0 003/2024 धारा 8/20 N.D.P.S ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
कलीम पुत्र दरबारी नि0 ग्राम बैजनाथपुर थाना गिरन्ट जनपद श्रावस्ती।गिरफ्तारी का स्थान
तिलकपुर नहर पटरी पर।
बरामदगी
1200 ग्राम अवैध चरस ।
गिरफ्तारी टीम
1.थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 श्री मंयक वर्मा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती।
3.का0 अभिषेक सिंह थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
4.का0 प्रवीन पाण्डेय थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।