प्राण-प्रतिष्ठा/गणतन्त्र दिवस को लेकर श्रावस्ती पुलिस/खुफिया तंत्र हुई सतर्क, सीमा पर गस्त के साथ-साथ ड्रोन से भी रखी जा रही निगरानी

131

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा/गणतन्त्र दिवस को लेकर जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कड़े निर्देश दिये हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर हाइवे, ढाबा, होटल व प्रतिष्ठानों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही साथ होटल, बस स्टैण्ड, ढाबा आदि पर रूकने/ठहरने वालों की गहनता से पूछतांछ करते हुए स्थिति की जानकारी भी ली जा रही है तथा मकान मालिकों से उनके यहां किराये पर रह रहे व्यक्तियों के सम्बन्ध में जरूरी कागजात दिखाकर ही ठहरने/मकान को किराये पर देने हेतु बताया जा रहा है।इसी क्रम में जनपदीय पुलिस एवं एसएसबी के जवानों की संयुक्त टीमों द्वारा इंडो-नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग कर आने-जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है। उक्त अवसरों पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले शरारती/अराजकतत्वों पर खुफिया पुलिस के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी पैनी नजर रखी जा रही है।