राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत जनपदीय पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी हेतु किया जागरूक ।

81

श्रावस्ती। जनपद में दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में आज दिनांक 29.01.2024 को वृहद स्तर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें प्रभारी थाना मल्हीपुर श्री जितेन्द्र राय द्वारा , मुख्यचिकित्साधिकारी श्रावस्ती, मय यातायात पुलिस टीम ने लॉर्ड कृष्णा इंटर कॉलेज मल्हीपुर में कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक किया साथ ही पम्पलेट्स भी वितरित किये ।थाना प्रभारी मल्हीपुर ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट अवश्य लगायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, सड़क सुरक्षा संकेतो तथा ओवर स्पीड में वाहन न चलानें आदि के बारे में जानकारी दी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी ने छात्रों को आपातकालीन परिस्थिति में जीवन रक्षा के उपायों सहित सीपीआर के बारे में जानकारी दी छात्रों को जागरूक करते हुये बताया कि एक्सीडेंट की घटना होने पर पीड़ित को सही इलाज मिले तो उसकी जिन्दगी को बचाया जा सकता है साथ ही तत्काल एंबुलेंस सेवा 108 व 112 में कॉल करें । प्रभारी यातायात द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों से जागरूक करने के साथ-साथ गुड सेमेरिटन के विषय में जानकारी दी गई ।इसी क्रम में थाना प्रभारी को0 भिनगा ने अलक्षेंद्र इण्टर कॉलेज भिनगा में यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया तथा समस्त थाना/चौकी/यातायात प्रभारी द्वारा क्षेत्र में जाकर जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही घने कोहरे के दृष्टिगत ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया।