राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत यातायात व जनपदीय पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा ,यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक।

60

श्रावस्ती।।जनपद में दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 11.02.2024 को यातायात पुलिस ने जनपद के विभिन्न चौराहा एवं तिराहों पर ऑटो चालक एवं ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा पम्पलेट्स वितरित किये गये ।रात्रि के समय वाहन चलाते समय हेडलाइट के हाई विम व लो विम के बारे में जानकारी दी गई।वाहन चालको को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाने,दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाने तथा ओवर स्पीड में वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन /इयरफोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करने के प्रति जागरुक किया गया तथा यातायात की शपथ दिलाई गयी।यातायात पुलिस ने आम जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट अवश्य लगायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, सड़क सुरक्षा संकेतो तथा ओवर स्पीड में वाहन न चलानें आदि के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ गुड सेमेरिटन के विषय में जानकारी दी गई ।इसी क्रम में समस्त थाना/चौकी/यातायात प्रभारी द्वारा क्षेत्र में जाकर जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही कोहरे के दृष्टिगत ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया।