बस्ती: सड़क हादसे में ईंट-भट्ठा मजदूर की मौत

बस्ती में शनिवार को मूढघाट तिराहे के पास एक कार की चपेट में आकर ईंट-भट्ठा मजदूर चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना...

64

बस्ती में शनिवार को मूढघाट तिराहे के पास एक कार की चपेट में आकर ईंट-भट्ठा मजदूर चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना…

बस्ती। फोरलेन पर शनिवार की दोपहर बाद मूढघाट तिराहे के पास कार की चपेट में आकर ईंट-भट्ठा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर भट्ठा मालिक और मृतक की पत्नी पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। घटना दोपहर बाद तकरीबन 3 बजे की है। बताया जाता है गोटवा स्थिति अर्स फील्ड पर काम करने वाला 30 वर्षीय मजदूर चंदन पुत्र सत्यराम निवासी बाकरपुर रानीपुर भट्ठी थाना पटरंगा अयोध्या का निवासी था. शनिवार को वह किसी काम से बस्ती गया था।ट्रैक्टर से उतर कर वह किसी कार्य से पैदल जा रहा था कि अज्ञात कार ने ठोकर मार दिया. जिससे चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया उसके अन्य साथी दौड़े और सूचना भट्ठा मालिक को दी. मौके पर जुटे लोगों ने चंदन को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने चंदन को घोषित कर दिया। घटना की लिखित सूचना भट्ठा मालिक मनोज चौधरी ने कोतवाली पुलिस को दी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )