चुनाव से पहले मुंबई में हमले की साजिश नाकाम… क्राइम ब्रांच ने 9 पिस्तौलें जब्त

27

मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस की क्राइम ब्रांच 2 की टीम ने चुनाव से पहले मुंबई में हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने 9 देशी पिस्तौल, 21 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और प्रचार अभियान भी शुरू हो चुका है. इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधिक सतर्क है।

मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच नंबर 2 की टीम को सूचना मिली कि वसई के सुरूर बाग इलाके में दो युवकों के पास पिस्तौल है। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसके पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद आगे की जांच में हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश का खुलासा हुआ. अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहूराज राणावरे और उनकी टीम ने जाल बिछाया और गुजरात और उत्तर प्रदेश में 8 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 9 देशी पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.

ये हथियार उत्तर प्रदेश से लाए गए थे. इसे मुंबई क्षेत्र में विभिन्न लोगों तक पहुंचाया जाना था। ये सभी आरोपी आपराधिक क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और वसई और मुंबई इलाके में हथियार बांटने का काम करते हैं. सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद बल्लाल ने कहा, दिन के दौरान, वह एक गैरेज में और डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अविनाश अंबुरे के मार्गदर्शन में, मुख्य वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहूराज राणावरे, सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबले, सागर शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक अजीत गिते, रमेश भोसले, संजय नवले, रवींद्र पवार, प्रफुल्ल पाटिल, चंदन मोरे, सचिन पाटिल, जगदीश गोवारी आदि की टीम ने यह प्रदर्शन किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )