यातायात माह के दृष्टिगत जागरूकता एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान का आयोजन

20

श्रावस्ती।।यातायात माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस व समस्त थाना पुलिस व चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद में सघन वाहन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह व प्रभारी यातायात श्री मो0 शमीम द्वारा थाना सोनवा क्षेत्रान्तर्गत सेठ प्रभूदास निरंजन कुमार मेमोरियल इटर कॉलेज नासिरगंज श्रावस्ती में समस्त छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढाया गया साथ ही बच्चो को शपथ दिलायी गयी कि वह सभी अपने अभिभावक गणों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करेंगे तथा सड़क पर वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहन कर चलने का आग्रह करेंगे तथा वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नही करेंगे । साथ ही यातायात माह के रोस्टर के अनुसार जनपद में सघन चेंकिग अभियान चलाकर यातायात नियमो का पालन न करने वालों के विरुद्ध MV एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा जनपद के मुख्य मार्गो व भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर यातायात नियमों सम्बन्धी पम्पलेट का वितरण किया गया और तथा चौराहों आदि पर बैनर भी लगवाया गया जिससे आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा सकें ।