जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ आयोजन के सम्बन्ध में समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

23

दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में होगा ’श्रावस्ती महोत्सव’, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम-जिलाधिकारी


श्रावस्ती। जनपद में माह दिसम्बर, 2024 के प्रथम सप्ताह में ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हुआ है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में समस्त नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ का आयोजन जनपद मुख्यालय भिनगा में स्थित जिला पंचायत के निकट मैदान में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गौतम बुद्ध भगवान की तपोस्थली होने के कारण यह बहुत ही पावन स्थल है और पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इस महोत्सव के आयोजन यंहा के स्थानीय उभरते कलाकारो को मंच मिलेगा और उनके हुनर में निखार आये। मेरी कामना भी यह है कि यह महोत्सव निरन्तर आगे बढ़ता रहे तथा कुछ ही वर्षाे में इस महोत्सव की पहचान पूरे भारतवर्ष में हो।
उन्होने बताया कि श्रावस्ती महोत्सव में बॉलीवुड एवं भोजपुरी के प्रख्यात कलाकरों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। श्रावस्ती महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही गोष्ठी आदि का भी आयोजन किया जायेगा। महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति विभाग एवं सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। इसके अलावा भारत-नेपाल मैत्री से सम्बन्धित कलाकारों के माध्यम से भी प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
उन्होने कहा कि श्रावस्ती महोत्सव को सुव्यवस्थित एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पादित कराने हेतु समिति का गठन कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं नामित सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, ताकि सुव्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जा सके। इसके साथ ही पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को चुस्त दुरूस्त बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है। श्रावस्ती महोत्सव आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, बुद्धिजीवी वर्ग, पत्रकार बन्धुओं, व्यापारी बन्धुओं एवं समाज सेवियों को सदस्य नामित किया गया है जो श्रावस्ती महोत्सव को बेहतर ढंग से आयोजन हेतु समय-समय पर अपनी राय भी देते रहेगें। क्योकि बड़े से बड़ा कार्य जनसहयोग एवं एकजुटता से ही संभव हो सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव के माध्यम से सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं चरित्र निर्माण सम्बन्धी कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की जनता एवं अन्य क्षेत्र की विभिन्न विधाओं लोककलाओं, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व की जानकारियों से परिचित कराने के साथ-साथ पर्यटन स्थलों के विकास के समानान्तर विभिन्न क्षेत्रों में जन-सामान्य को रोजगार स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना एवं रोजगार स्थापित करने का अवसर प्रदान करना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती