कार्यकत्री व सहायिकाओं के मानदेय भुगतान में आ रही बाधा का हुआ समाधान: डीपीओ

94

संतोष मिश्रा
बहराइच। जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने बताया कि जनपद बहराइच मे पीएफएमएस पोर्टल पर 250 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओ का मानदेय प्राप्त होने मे जो बाधा आ रही थी उसका निराकरण कर दिया गया है। श्री कपूर ने बताया कि यह समस्या आधार मे जन्मतिथि अथवा नाम मे संशोधन के कारण उत्पन्न हुई थी जिसका पीएफएमएस प्रणाली पर अपडेशन एवं आहरण वितरण अधिकारी के स्तर से अप्रूव कर देने से समस्या का समाधान हो गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री कपूर ने बताया कि समस्या का समाधान हो जाने से आगामी माहों में सम्बन्धित को मानदेय का नियमित भुगतान प्राप्त होगा तथा अवशेष माहों का मानदेय एरियर के रूप में सम्बन्धित के खातों में भेजा जायेगा। जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका के आधार व जन्मतिथि मे कोई संशोधन नही हुआ है उनका मानदेय खाते मे रेगुलर प्राप्त हो रहा है। श्री कपूर ने बताया कि मानदेय सम्बन्धी जानकारी प्राप्त के लिए सम्बन्धित परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय अथवा जनपद स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।