सिद्धार्थनगर: नेपाल ले जाई जा रही 50 बोरी यूरिया जब्त: एसएसबी 43वीं वाहिनी के जवानों ने की कार्रवाई, चालक गिरफ्तार

226

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ में एसएसबी 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी कोटिया के जवानों ने नेपाल की ओर तस्करी के लिए जा रहे 50 बोरी यूरिया खाद से लदी एक पिकअप वाहन को पिपरा गांव के पास पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान चालक रामधन भारती को भी गिरफ्तार किया गया, जो भारत से खाद की खेप लेकर नेपाल जाने की फिराक में था।




एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपरा गांव के रास्ते यूरिया खाद की तस्करी की जा रही है। इस जानकारी पर सीमा चौकी कोटिया से एक विशेष गश्ती दल को तैनात किया गया। गश्ती दल ने पिपरा गांव के कच्चे रास्ते पर एक पिकअप वाहन को देखा, जो नेपाल की ओर बढ़ रहा था।

भागने की कोशिश में पकड़ा गया चालक

जैसे ही वाहन चालक ने गश्ती दल को देखा, वह वाहन छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 50 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई।

पूछताछ में चालक रामधन भारती, निवासी चेरिगावा, थाना शोहरतगढ़ ने स्वीकार किया कि वह भारत से यूरिया खाद नेपाल तस्करी करने जा रहा था। जब उससे खाद से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

कस्टम विभाग को सौंपा गया मामला

एसएसबी जवानों ने बरामद खाद, पिकअप और आरोपी चालक को लिखापढ़ी के बाद सीमा शुल्क कार्यालय, बढ़नी को सुपुर्द कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए लगातार गश्त और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

एसएसबी के एक अधिकारी ने कहा-सीमा पर किसी भी तरह की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे जवान हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रख रहे हैं।

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें