सिद्धार्थनगर: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से व्यक्ति की मौत:एक घायल, गल्ला लेकर बाजार जाते समय हादसा

148

सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील क्षेत्र के मिश्रौलिया थाना अंतर्गत जिगनीहवा हुआ चेतिया मार्ग पर निहलवा गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली के सड़क के नीचे उतर जाने से उसके नीचे दबकर 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। मृतक की लाश को पंचनामा करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गल्ला लेकर चेतिया जा रहे थे दोनों व्यापारी थाना शिवनगर डिडई के नदाव गांव निवासी बृजभान पुत्र भवानी उम्र 54 वर्ष तथा राम रूप पुत्र दुर्बल दोनों गला व्यवसाय का कारोबार करते हैं। ट्रैक्टर ट्राली पर गल्ला लादकर चेतिया बाजार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान निहलवा के पास ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर सड़क के नीचे चली गई।

घायल को जिला अस्पताल किया गया रेफर हादसे में बृजभान ट्राली के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, रामरूप को गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बांसी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



मिश्रौलिया थाना प्रभारी हरिओम कुशवाहा ने बताया, “मृतक बृजभान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।”

WhatApp पर पाइये देश और दुनिया की ख़बरें