श्रावस्ती महोत्सव-2024’ का आगाज 06 दिसम्बर से

100

श्रावस्ती महोत्सव’ के अन्तर्गत 06 से 09 दिसम्बर तक विभिन्न प्रख्यात कलाकारों का होगा प्रस्तुतीकरण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती महोत्सव’ में आयें और कार्यक्रम का आनंद उठायें जनपदवासी-जिलाधिकारी


श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में दिनांक 06 से 09 दिसंबर, 2024 तक ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ का आयोजन तहसील इकौना स्थित ग्राम चक्रभंडार मैदान में हो रहा है। जिलाधिकारी बताया कि इस महोत्सव के आयोजन से यहां के स्थानीय उभरते कलाकारो को उनका मंच मिलेगा और उनके हुनर में निखार आयेगा। मेरी कामना भी यह है कि यह महोत्सव निरन्तर आगे बढ़ता रहे तथा कुछ ही वर्षाे में इस महोत्सव की पहचान पूरे भारतवर्ष में हो। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील किया है कि ’श्रावस्ती महोत्सव’ में आयें और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठायें।जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावस्ती महोत्सव के अन्तर्गत प्रख्यात कलाकारों में दिनांक 06 दिसम्बर को शाम 06 बजे गायिका अनुराधा पौडवाल द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम व रात्रि 08 बजे राधा श्रीवास्तव द्वारा गीतों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। दिनांक 07 दिसम्बर को शाम 06 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 08 बजे से गायक विनोद राठौर का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। 08 दिसम्बर को शाम 04 बजे से अभिनेत्री पारूल चौहान द्वारा प्रस्तुतीकरण, रात्रि 06 बजे से पद्मश्री सम्मानित कवि सुनील जोगी द्वारा प्रस्तुतीकरण व रात्रि 08 बजे पद्मश्री सम्मानित गायिका मालिनी अवस्थी जी द्वारा प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। दिनांक 09 दिसम्बर को शाम 06 बजे बृज की होली कार्यक्रम एवं मेगा बालीवुड नाईट में रात्रि 08 बजे से भोजपुरी/बॉलीवुड गायक पवन सिंह द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुम्बई के कलाकारों द्वारा हनुमंत परफार्मिंग आर्ट का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके अलावा गुजराती, राजस्थानी, बुंदेलखंडी लोक नृत्य का आयोजन, आल्हा गीत प्रस्तुतीकरण, बुद्ध वन्दना कार्यक्रम, 1090 प्रस्तुतीकरण, लव कुश कथा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन दिनांक 09 दिसम्बर को रात्रि 10 बजे आतिशबाजी शो के साथ किया जाएगा।
उन्होने यह भी बताया कि श्रावस्ती महोत्सव में प्रख्यात कलाकरों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। इसके अलावा संस्कृति विभाग एवं सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। श्रावस्ती महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही दिन में गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के स्टाल एवं फूड कोर्ट भी लगाये जाएंगे