सिद्धार्थनगर: इटवा में पकड़ा गया मिलावटी पनीर, खोआ बनाने का कारोबार..तहसीलदार ने की छापेमारी, पांच क्विंटल पनीर व खोआ बरामद

229

इटवा के नागचौरी ग्राम पंचायत केवटहिया स्थित पीयूष डेयरी में मिलावटी पनीर व खोआ बनाने का कारोबार पकड़ा गया। तहसीलदार इटवा देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने शनिवार की देर शाम छापेमारी कर ये धंधा पकड़ा। सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं मौके पर मिली मिलावटी पनीर व खोआ को नष्ट कराया गया।

तहसीलदार देंवेंद्र मणि त्रिपाठी को सूचना मिली कि उक्त गांव में बड़े पैमाने पर नकली व मिलावटी पनीर, खोआ एवं अन्य खाद्य खाद्य सामग्री का कारोबार किया जा रहा है। लाइसेंस धारी इस डेयरी पर तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ छापा मारा। जहां पर सिंथेटिक पाउडर से पनीर व खोआ बनाया जा रहा था।

इटवा में पकड़ा गया मिलावटी पनीर, खोआ बनाने का कारोबार:तहसीलदार ने की छापेमारी, पांच क्विंटल पनीर व खोआ बरामद

मौके पर डेयरी कर्मी संदीप कुमार मिले। जबकि लाइसेंस राम नरेश पुत्र देवी प्रसाद के नाम का था, जो मौके पर नहीं मिले। तहसीलदार ने उसकी सूचना एसडीएम व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को दी। थोड़ी देर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रभानु, आर के वर्मा व पीके वर्मा की टीम मौके पर पहुंची जहां पर 5 क्विंटल मिलावटी पनीर व खोआ बरामद किया गया।

इटवा में पकड़ा गया मिलावटी पनीर, खोआ बनाने का कारोबार:तहसीलदार ने की छापेमारी, पांच क्विंटल पनीर व खोआ बरामद
इटवा में पकड़ा गया मिलावटी पनीर, खोआ बनाने का कारोबार:तहसीलदार ने की छापेमारी, पांच क्विंटल पनीर व खोआ बरामद

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ी गई पनीर व खोआ को नष्ट कराया। जबकि खोआ, पनीर, रिफाइंड सहित कुल 5 सामग्री की सैंपुलिंग की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रभानु पटेल ने बताया कि डेयरी को बंद करने की नोटिस दी गई है। क्योंकि जो लाइसेंस जारी किया गया है, उसके बजाए मानक के विपरीत यहां कार्य किया जा रहा था।

पांच सामानों का नमूना जांच के लिए लिया गया है। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम करमेंद्र ने बताया कि मिलावटी खोआ व पनीर पकड़ी गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है।