बस्ती: 134 मजदूरों की फर्जी हाजिरी दिखाकर हेराफेरी: हर दिन 31 हजार का घोटाला, मौके पर नहीं दिखा एक भी मजदूर

192

बस्ती में सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सल्टौवा गोपालपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसडीला में चल रही दो कृषि परियोजनाओं में हर दिन 134 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, घनश्याम पांडे के चक से छनवतिया सरहद तक और राधेश्याम के चक से भट्ठा तक कृषि कार्य के लिए चकमार्ग निर्माण का काम चल रहा है। इन दोनों परियोजनाओं में प्रतिदिन 134 मजदूरों की हाजिरी दिखाई जा रही है, जिनकी मजदूरी 237 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 31,758 रुपए प्रतिदिन खर्च किया जा रहा है। हालांकि, मौके पर जाकर देखने पर एक भी मजदूर काम करता नहीं मिला।

जांच में पता चला कि एक चकमार्ग पर सिर्फ रोटावेटर से हल्की जुताई की गई है, जहां अभी भी घास-फूस साफ दिखाई दे रहा है। दूसरे चकमार्ग की तो स्थिति और भी खराब है, जहां कोई काम ही नहीं हुआ है और लंबी-लंबी घास उगी हुई है। इस फर्जीवाड़े से न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि वास्तविक मजदूरों को रोजगार से भी वंचित किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों में इस भ्रष्टाचार को लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि इस तरह की धांधली से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और गरीबों का हक मारा जा रहा है। खंड विकास अधिकारी अनिल यादव ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ने इस भ्रष्टाचार को अक्षम्य बताते हुए कहा कि यह सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।