बस्ती में गौशाला अधिकारियों और कर्मचारियों की दिखी लापरवाही, गाय की मौत के बाद दो दिन से पड़ा है शव

228

बस्ती जिले के विकासखंड रामनगर ग्राम पंचायत अटरडीहा में बनी गौशाला में बीते दिन पहले एक गाय की मौत हो गई थी गाय अभी भी मरी पड़ी है और एक गाय मरने की स्थिति में है लेकिन इसके जिम्मेदार महीनों से इस गौशाला की स्थिति देखने नहीं आ रहे हैं गौशाला में गाय को खाने के लिए भूसा और गन्दा पानी है।

खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही पशुओं के संरक्षण के लिए गांव -गांव कान्हा गौशाला का निर्माण करा रहे हैं लेकिन धरातल की सच्चाई यह है कि पशुओं के संरक्षण के नाम पर गौशाला के अंदर उनको मौत मिल रही है ,ताजा मामला बस्ती जनपद के विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत अटरडीहा में बने

गौशाला की है जंहा चारा- पानी की सुचारू रूप से व्यवस्था न होने के कारण बेड़े में कैद पशु दम तोड़ रहे हैं।

ग्राम पंचायत अटरडीहा में अस्थाई गौवंश आश्रय का निर्माण कराया गया है जंहा पर मौके की पड़ताल करने के बाद पता चला कि गौ-शाला में जरूरी सुबिधाओं के भी लाले पड़ गए हैं जिसकी वजह से कल सुबह एक गाय की मौत हो गई।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या चारे और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराए बगैर ही शासन द्वारा इस तरहं से गौशाला चलाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को दे दी गई है।यअब इसमें सबसे बड़ा दोषी कौन है यह सवाल लोगों के जेहन में खटक रहा है ,प्रधान कह रहे हैं कि धन नही है ,प्रशासन कह रहा है कि हम मुस्तैदी से लगे हैं, शासन यानी खुद योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि खामियां मिली तो छोड़ेंगे नही।जब कि सब कमियां ही कमियां है।

यूपी की योगी सरकार गायों की सुरक्षा के लिए जगह जगह गौशाला खोल रही है बावजूद उसके भी गायें पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण यूपी के बस्ती के अटरडीहा गौशाला केंद्र में देखने को मिला। जहां एक गाय की मौत हो चुकी है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सवाल उठता है कि गौशाला जो गाय की सुरक्षा के लिए बना है वहां गाय की मौत कैसे हुई। लेकिन इन सवालों पर अब जिम्मेदार पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना था कि इस गौशाला का निर्माण हो जाने से क्षेत्र में छुट्टा पशुओं को पकड़कर इस गौशाला में रखा जाएगा और उनको समय से चारा मिलेगा। समय-समय पर उनकी देख-रेख सही ढंग से होगी, जिससे वह सुरक्षित रहेंगे। लेकिन बस्ती जिले के अधिकारियों और गौशाला में रहने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गौशाला में रहने वाले जानवर गंदा पानी पीने से बीमार हो जा रहे हैं, लेकिन समय से इलाज ना होने के कारण उनकी मौत हो रही है। इस गौशाला में अधिकतर जानवर गंदा पानी पीने से बीमार पड़ गए हैं।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

“यहां तड़प-तड़प कर मरने से अच्छा ये गाय बूचड़खाने में चली जाती और एक बार में कट कर मर जाती। कम से कम उनकी यह हालत तो न होती।” बस्ती में एक गोवंश आश्रय स्थल के सामने गुजर रहे एक बुजुर्ग ने गुस्से में कहा। उन्होंने अपना नाम नहीं बताया लेकिन ये जरुर कहा कि यहां रोजाना कई गाय (गोवंश) मर रही हैं।