बस्ती: एटीएम से कम रकम निकलने की शिकायत

29

छावनी। क्षेत्र के अमोढ़ा बाजार में लगे एटीएम से विड्राल के लिए भरी गई रकम से काफी कम निकलने से उपभोक्ता परेशान हैं। जबकि खाते से पूरा रकम विड्राल होनें का मोबाइल पर मैसेज आया। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत बैंक में की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, अमोढ़ा के मोबीना अहमद बृहस्पतिवार को अमोढ़ा बाजार में निजी कंपनी के एटीएम से रुपये निकालने गए। दस हजार रुपये के लिए एटीएम मशीन में प्रक्रिया पूरी की, लेकिन मशीन से मात्र 2800 रुपये ही निकले। मोबाइल पर दस हजार विड्राल का मैसेज आया। मैसेज पढ़ते ही वह परेशान हो गए। इसकी शिकायत बैंक शाखा में की। इसी तरह एक अन्य उपभोक्ता का पांच हजार की जगह 1800 रुपये निकले। एटीएम संचालक से बात करने पर बताया कि शिकायत मिली है। समाधान के लिए कंपनी में बात की जाएगी। ऐसा पहली बार हुआ है।