महराजगंज: घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म,नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

59

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात गुरुवार रात को हुई, जब गांव के ही पास रहने वाले एक युवक ने बालिका के कमरे में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया।

घटना से सहमी बालिका के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। परिजनों को जब इस घटना का पता चला तो वे सदमे में आ गए। किशोरी की मां ने तत्काल पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जल्द कार्रवाई की है। एसओ आशीष सिंह ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।