न्याय पंचायत सरवा में संचालित हुआ ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’ अभियान

90

सदर विधायक ने संतृप्तिकरण अभियान का किया शुभारम्भ
बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर ब्लाक हूजूरपुर अन्तर्गत न्याय पंचायत सरवा अन्तर्गत शान्ती देवी सुभाष चन्द्र सुशांत पी.जी. कालेज चाकूजोत परिसर में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल के माध्यम से ग्रा.पं. ऐलिहा, पिपरिहा, महिपालसिंह, सदियाबाद, सरखना, सरवा, चाकूजोत, रानीपुर, ताजपुर, गोबरहा, गौरिया व कारीडीहा के ग्रामवासियों को संतृप्त किया गया।


विधायक श्रीमती जायसवाल ने शिविर के उद्घाटन के पश्चात लगाये पण्डालों का निरीक्षण कर महिला कल्याण विभाग के शिविर में केट काटकर कन्या जन्मोत्सव अन्तर्गत कन्याओं को हिमालय बेबी किट, बेबी सूट, मिष्ठान, मच्छरदानी इत्यादि भेंट किया तथा आईसीडीएस के शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया। शिविर को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती जायसवाल ने कहा की यह आयोजन सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने में सफल हो रहा है। श्रीमती जायसवाल ने अभियान के सफल आयोजन हेतु डीएम, सीडीओ सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। शिविर के दौरान विद्युत, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, ग्राम्य विकास, राजस्व, बैंक, कृषि, श्रम, महिला कल्याण, श्रम, समाज कल्याण, पुलिस, लोक निर्माण इत्यादि विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के माध्यम से न्याय पंचायतों के पात्र ग्रामवासियों का विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित किया गया। उल्लेखनीय है कि अपरान्ह में जिलाधिकारी ने सीडीओ राम्या आर. के साथ शिविर स्थल पर लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए का कहा कि यह अभियान जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वार की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

शिविर के दौरान डीएम मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ ग्राम सरवां की ग्राम प्रधान किरन सिंह को मिशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया तथा निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों को एलईडी स्क्रीन, स्टेशनरी व प्रशस्ति-पत्र तथा छात्रों की अच्छी उपस्थिति वाले स्कूलों के शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। शिविर के दौरान डीएम ने पीएम आवास योजना व प्रधानमंत्री श्रमिक मानधन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, चश्मा, क्षय ग्रस्त रोगियों को पोषण किट इत्यादि का वितरण किया।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा