देवीपाटन मण्डल गोण्डा के सहायक शिक्षा निदेशक एक दिवसीय भ्रमण हेतु पहुंचे जनपद

130

विद्यालय को सुव्यवस्थित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल गोण्डा के सहायक शिक्षा निदेशक राम सागर पति त्रिपाठी जी अपने एक दिवसीय भ्रमण हेतु जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पहंुचे। इस दौरान उन्होने बेसिक शिक्षा कार्यालय की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया तथा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें जनपद का प्रदर्शन मंडल के अन्य जनपदों की तुलना में श्रेष्ठ रहा। इस दौरान सहायक निदेशक ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत आने वाले ऐसे ग्राम प्रधान जिनके द्वारा विद्यालय को सुव्यवस्थित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है, उन्हें उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान किशुनपुर चोरवाभारी ललिता सिंह, ग्राम प्रधान भंगही लक्ष्मीशरण यादव, ग्राम प्रधान हरिहरपुररानी विजय लक्ष्मी ओझा, ग्राम प्रधान गोठवा शीलू पाठक एवं ग्राम प्रधान पटना खरगौरा ममता पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान सहायक निदेशक के द्वारा डीबीटी का कार्य, दिव्यांग बच्चों की चिन्हीकरण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद के ऐसे विद्यालय जिनमे अध्यापकों अथवा ग्राम प्रधानों का प्रदर्शन श्रेष्ठ है उन्हें निरंतर सम्मानित किया जाए, जिससे अन्य अध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों के मध्य श्रेष्ठ होने की प्रतिस्पर्धा का विकास होगा तथा अनेक सकारात्मक नवाचारों के माध्यम से विद्यालय सर्वश्रेष्ठ होंगे।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण एवं ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे।