WTI द्वारा सेंटजोसेफ हाई स्कूल एवं रामहर्ष इंटरमीडिएट कालेज में मनाया गया वन्यजीव सप्ताह।

146

निचलौल/महराजगंज। वन्यजीव संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के लिए प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के पहले सप्ताह में विविध कार्यक्रम कर वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है जिसमे वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा सेंटजोसेफ हाई स्कूल एवं रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों को वन्यजीव पर आधारित भाषण एवं वन्यजीव पर आधारित मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता किया गया तथा विजेता टीम की हौसला बढ़ाने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही स्कूल के अध्यापक गण ने भी अपना अहम भूमिका निभाया।सेंटजोसेफ स्कूल के अध्यापक दास एम. नारायणन,मनोज गुप्ता आदि एवं रामहर्ष स्कूल के प्रबंधक रामहर्ष शर्मा प्रधानाचार्य विश्वम्भर पाण्डेय एवं अन्य अध्यापकगण,वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अरशद हुसैन, रविन्द्र त्रिपाठी और स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।