UP: एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते सिपाही को रंगेहाथ पकड़ा, ओवरलोड ट्रकों को 6 हजार रुपए में पार कराता था बॉर्डर

302

उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) जनपद की कालपी कोतवाली में तैनात सिपाही (Constable) को एंटी करप्शन टीम ने 6 हजार रुपए की घूस (Bribe) लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सिपाही ने शिकायतकर्ता को लेन-देन के लिए कालपी कोतवाली गेट के पास बुलाया था। इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने उसे ट्रकों की मासिक एंट्री के नाम पर 6 हजार रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा।

डंपर मालिक ने की थी शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, कालपी कोतवाली में तैनात 2018 बैच का सिपाही प्रमलेश कुमार बालू और गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रकों को कालपी बॉर्डर से निकाले के बदले में ट्रक मालिकों से एंट्री के नाम पर वसूली करता था। एक ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रक मालिक को विशेष पाउडर में रंगे हुए रुपए दिए और सिपाही को देने को कहा।






Also Read: कानपुर: कलेक्टरगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर 50 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर बोले- ऐसी कार्रवाई होगी, जो बनेगी नजीर

इसके बाद मंगलवार की शाम ट्रक मालिक पैसे देने के लिए सिपाही के पास पहुंचा। जैसे ही सिपाही ने पाउडर लगे रुपए लिए, तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा। इसके बाद सिपाही को गिरफ्तार कर उरई कोतवाली लाया गया। मामले में बताया गया कि सिपाही प्रमलेश कुमार कई महीने से ओवरलोड ट्रकों को निकलवाने के लिए ट्रक मालिकों से एंट्री के नाम पर पैसे वसूल रहा था। इससे परेशान होकर एक ट्रक मालिक ने उसकी शिकायत की थी।



Also Read: कानपुर: डंपर की टक्कर से हेड कांस्टेबल समेत 2 की मौत, फर्रुखाबाद कोतवाली में थे तैनात

इस मामले में झांसी के निवासी शिकायतकर्ता मनमिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास डंपर है। डंपर बालू और गिट्टी भरकर कालपी होते हुए लखनऊ-गोरखपुर जाता है, लेकिन कालपी कोतवाली में तैनात सिपाही प्रमलेश कुमार ट्रकों की निकासी के लिए पैसे मांग रहा था। ऐसे में परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया।




( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )