1 नवंबर से सर्दी वाली वर्दी में नजर आएंगे UP POLICE के जवान, आदेश जारी

375

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए नया नियम लागू कर दिया है। यह नियम आने वाली 1 नवंबर से लागू हो जाएगा। इसके लिए डीजीपी विजय कुमार ने निर्देश जारी किया है। साथ ही सभी पुलिस आयुक्त, एसएसपी व अन्य अधिकारियों को निर्देशों का पालना कराने को कहा गया है।

सर्दी वाली वर्दी पहनने के निर्देश

डीजीपी विजय कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए हैं कि बदलते मौसम के अनुसार, गुरुवार रात को सभी पुलिसकर्मी सर्दी वाली वर्दी पहनें। उन्होंने पहली नवंबर से दिन और रात दोनों समय में सर्दी वाली वर्दी पहनने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक एन रविंदर ने डीजीपी के आदेशों को लेकर सभी जिलों के पुलिस आयुक्तों व एसएसपी तथा अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

Tags: #signaturebuildinguppolice #dgpup #updgp #newdgpup, #upnews #uppolice