बस्ती: दुष्कर्म पीड़िता की 5 महीने में दर्ज नहीं हुई FIR: पीड़िता बोली-दोषी को बचा रही पुलिस, कार्रवाई नहीं हुई तो डीएम कार्यालय पर अनशन करेगी

129

बस्ती के नगर थाना क्षेत्र की महिला ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि पुलिस दोषी को बचाने के लिए हल्की धाराओं में उसका चालान कर दिया। पीड़िता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषी युवक पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह डीएम कार्यालय पर अनशन पर बैठेगी। तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची पीड़िता न बताया कि उसका पति बाहर मजदूरी करता है। वह अपने चार वर्ष के बच्चे के साथ रहती है। बीते चार जून की रात्रि लगभग 11.30 बजे वह अपने छप्पर में सो रही थी। तभी गांव का युवक आया और कहा कि मेरी भाभी की तबीयत खराब है। दो हजार रूपए दे दो। मैं जैसे ही रूपए निकालने के लिए भीतर दाखिल हुई आरोपी ने धारदार चाकू निकाल लिया और चाकू के बल पर दुष्कर्म किया। आरोपी युवक दूसरे समुदाय का है और वह कह रहा था कि उसे काटने में दया नहीं लगेगी। उसने चार वर्ष के बच्चे को भी मारने की धमकी दी है।

पुलिस से आहत होकर करेगी अनशन

पीड़िता ने बताया कि घटना के दूसरे दिन वह नगर थाने पर शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में युवक का चालान कर दिया, जिसके चलते वह काफी आहत है और अब कलेक्ट्रेट पर अनशन करेगी। एसओ नगर संतोष कुमार ने कहा कि उनके मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पीड़िता यदि थाने पर आएगी तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।