सत्य व अधर्म के प्रतीक रावण पुतले का हुआ दहन

110

नरायनजोत मे रावण वध के साथ धूमधाम से मना दशहरा
तीन दिवसीय रामलीला मंचन रहा लोगों में आकर्षण
बहराइच। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मकनपुर के नरायन जोत मे स्थित भैरवनाथ मंदिर मे शनिवार से चल रही तीन दिवसीय रामलीला एवं दशहरा मेले का समापन सोमवार को रावण वध के साथ संपन्न हुआ। नरायन जोत में स्थित प्रसिद्ध पांडव कालीन भैरवनाथ मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस बार भी बीते शनिवार से तीन दिवसीय रामलीला मेले का आयोजन किया गया। तीन दिन लगातार बाहर से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का आकर्षक मंचन किया गया। तीसरे दिन सोमवार को परम्परागत तरीके से दशहरा मेला का भव्य आयोजन किया गया। नाट्य कलाकारों द्वारा राम रावण युद्ध के पश्चात भगवान श्री राम के द्वारा असत्य व अधर्म के प्रतीक विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया गया।

इस दौरान आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों श्रद्धालु व मेलार्थियों की भीड़ बनी रही। थाना रूपईडीहा के अपराध निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक बिहारी यादव के नेतृत्व में पुलिस बल की निगरानी मे दशहरा मेला सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान आयोजन कमेटी के कमल नयन साहू, सुनील कुमार त्रिपाठी, कौशलेन्द्र पाण्डेय, प्रधान राजितराम सोनकर सहित रामनिवास वर्मा, अखिलेश पाण्डेय, प्रदीप त्रिपाठी, श्यामसुंदर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा