मतदेय स्थलों की सूचियों का किया गया आलेख्य प्रकाशन

66

श्रावस्ती। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अधीन निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 58-श्रावस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 289-भिनगा एवं 290-श्रावस्ती के लिए मतदान स्थलों के उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों / मतदान समूहों के लिए व्यवस्था की गयी है। उपरोक्त मतदेय स्थलों की सूचियाँ सभी कार्य दिवसों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी भिनगा एवं इकौना तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। यदि किसी व्यक्ति को इसके सम्बन्ध में कोई आपत्ति या सुझाव देना हो तो 18.09.2024 के पूर्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी भिनगा एवं इकौना तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।