उप निरीक्षक /सामान्य-बलवंत सिंह के साथ अन्य 05 जवान और  नेपाल ए. पी. एफ के निरीक्षक कृष्णा भट्टराई के  साथ अन्य 12 जवान  के द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 640/5 से 641 तक संयुक्त गश्त

36

की गई,
       

श्रावस्ती।।कमांडेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन में ‘ई’ समवाय ककरधारी  समवाय प्रभारी उप निरीक्षक /सामान्य-बलवंत सिंह के साथ अन्य 05 जवान और  नेपाल ए. पी. एफ के निरीक्षक कृष्णा भट्टराई के  साथ अन्य 12 जवान  के द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 640/5 से 641 तक संयुक्त गश्त की गई,
जिसका उद्देश्य :-
1. सीमा तथा सीमा स्तंभ की सुरक्षा करना ।
2. सीमा पर किसी तरह की अतिक्रमण न हो ।
3. सीमा पर अवैध आवाजाही को रोकना  |
4. तस्करी व अपराध संबंधी विषय पर सूचना आदान प्रदान |
5. सीमा पर अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी व निर्माण पर नियंत्रण |
  6. भारत-नेपाल में आपसी सम्बन्ध कायम व मजबूत बना रहे l
7. मानव तस्करी से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना ।

इस दौरान दोनों बलो के जवान उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती