62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय, भिनगा में छठ महापर्व का आयोजन किया गया

32

श्रावस्ती।।।रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ,कमान्डेंट 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा के अगुवाई में एवं श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, द्वितीय कमान अधिकारी की उपस्थिति में एसएसबी मुख्यालय भिनगा परिसर में छठ महापर्व का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यालय परिसर के पवित्र तालाब के तट को विशेष रूप से सजाया गया, जिसमे एसएसबी जवान और उनके परिवारजनों ने श्रद्धा और उमंग के साथ सूर्य भगवान की आराधना की ।पर्व के प्रारंभ में, जवानों और उनके परिवारजनों ने पारंपरिक विधि से वाहिनी परिसर के पवित्र तालाब के तट पर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान छठ गीतों की मधुर गूंज और दीपों की रौशनी से माहौल और भी भक्तिमय हो गया। सूर्योपासना का यह पर्व सभी के बीच उत्साह और एकजुटता का प्रतीक बन गया, जिसमें शाम के समय अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा की परंपराओं का निर्वहन किया गया। इस आयोजन में वाहिनी के कमांडेंट, सभी अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कमांडेंट महोदय ने अपने सन्देश में कहा, “छठ पर्व हमारी संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों को संजोने का एक अनूठा अवसर है, और इस तरह के आयोजनों से जवानों और उनके परिवारजनों को एकजुट होकर सांस्कृतिक पर्व मनाने का अवसर मिलता है।” उन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग और भागीदारी के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर वाहिनी के समस्त जवान एवं उनके परिवार व् बच्चे उपस्थित रहे ।