जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पराली जलाते हुए किसान को मौके पर पकड़कर लगाया जुर्माना

112

पराली जाने पर अबतक कुल 22 किसानों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

कार्य में उदासीनता बरतने वाले 03 लेखपालों का किया गया वेतन बाधित


श्रावस्ती। जिले में पराली जलाने वाले किसानों पर जिला प्रशासन द्वारा लागातार कार्यवाही की जा रही है। जिसे तहत बुधवार को रात्रि में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जिले का भ्रमण कर विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत लक्ष्मण नगर-गिलौला मार्ग पर दो किसानों को मौके पर पराली जलाते हुए पाये जाने पर जुर्माना भी वसूली की गयी फसल अवशेष जलाने पर कृषक पर जिला प्रशासन की ओर से जुर्माना भी वसूला गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक पराली जलाने के 22 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें विकासखण्ड गिलौला के 11 कृषक, विकासखण्ड जमुनहा के 03, विकासखण्ड सिरसिया के 07 एवं विकासखण्ड हरिहरपुररानी के 01 के कृषक द्वारा पराली जलाई गयी, जिस पर रूपये 55000 का पर्यावरण क्षति का दण्ड लगाया गया। इसके अलावा कार्य में उदासीनता बरतने वाले 03 ग्राम पंचायतों के लेखपालों पर भी कार्यवाही की गई है। जिसमें तहसील जमुनहा के अन्तर्गत ग्राम टिकुइया के लेखपाल संतोष कुमार यादव, भगवानपुर के लेखपाल सुरेन्द्र प्रताप थारू एवं बरदेहराभारी गांव के लेखपाल प्रेम नरायन का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित किया गया है तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि पराली जलाये जाने की घटना के सम्बन्ध में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से पराली न जलाने हेतु अपील भी किया। उन्होंने समस्त कृषकों से कहा कि धान की कटाई के उपरांत पराली जलाएं नहीं बल्कि उससे खाद बनाएं अथवा अपनी पराली को नजदीकी गौशाला में दान कर सकते हैं। जनपद में न्याय पंचायत स्तर पर तैनात प्राविधिक सहायकों द्वारा कृषकों को पराली न जलाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है एवं पराली से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती