बस्ती में गन्ने की फसल पर टिड्‌डों का हमला:सैकड़ों बीघा फसल की पत्तियां चट कर गईं, मिथाइल पैराफियान के छिड़काव की सलाह

55

बस्ती जिले के हर्रैया तहसील क्षेत्र में टिड्डियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रातों-रात ये कीट गन्ने और धान की फसल पर हमला बोल रहे हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। गन्ने की सैकड़ों बीघा फसल की पत्तियां चट कर जाने के कारण किसान बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।



किसानों का कहना है कि टिड्डियों ने धान की फसल भी नष्ट कर दी है और इसकी जानकारी उन्हें कटाई के बाद हुई। कई किसानों ने यह भी बताया कि टिड्डियां घास भी खा चुकी हैं और अब गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा रही हैं।

हड़ही पिकौरा गांव के किसान बताते हैं कि प्रति बीघा फसल में एक क्विंटल से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। इस इलाके की भूमि गन्ने की खेती के लिए उपजाऊ मानी जाती थी, लेकिन इस साल अधिक खेती के बावजूद टिड्डियों के हमले ने उन्हें बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया। पिकौरा गांव के किसान अजीत सिंह का कहना है कि दिन में टिड्डियां धान की फसल के पत्ते खा रही हैं, जिससे एक बीघा खेत में एक से डेढ़ क्विंटल ही धान निकल पा रहा है।



टिड्डियों के आतंक से किसान परेशान हैं।
तसला और पीपा बजा रहे अब, धान की कटाई के बाद, टिड्डियां गन्ने की फसल को बर्बाद कर रही हैं। किसान संगम सिंह का कहना है कि जहां-जहां टिड्डियां बैठ जाती हैं, वहां की सारी पत्तियां चट कर ली जाती हैं। किसान तसला और पीपा बजाकर इन टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इन उपायों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

कृषि अधिकारी का समाधान इस स्थिति पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. बीआर मौर्य ने किसानों को सलाह दी है कि वे टिड्डियों की रोकथाम के लिए मिथाइल पैराफियान नामक पाउडर का छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि यह पाउडर सुबह-सुबह छिड़कने से काफी लाभ होगा। अगर कीटाणुओं का प्रकोप ज्यादा हो, तो क्लोरोपाइरीफास नामक लिक्विड दवा का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए 12 सौ मिली दवा को 500 से 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर खेत में एक सप्ताह के अंतराल पर सुबह के समय छिड़काव करें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…