बस्ती में ट्रक और बोलेरो की भिडंत:घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, चार लोग घायल

80

बस्ती के बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की सुबह घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिसमें बोलेरो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना होते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से असनहरा चौकी पुलिसने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भानपुर भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने सभी को जिला अस्पताल के लिये बस्ती रेफर कर दिया।

घायलों मे राजबहादुर सोनी 60 वर्ष निवासी करही थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर,राकेश सोनी 45 वर्ष निवासी तिलौली कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर, रामअवतार सोनी 50 वर्ष निवासी हनुमानगंज थाना रुधौली जनपद बस्ती,जगदीश 60 वर्ष निवासी अल्लीपुर थाना खोडारें जनपद गोंडा को चोटे आयी है।जिसमे राजबहादुर सोनी और रामअवतार उर्फ को गंभीर चोटें आयी है।

घटना के बाद ट्रैक व बोलरो चालक गाड़ी छोड़कर हुए फरार हादसे के बाद ट्रक और बोलेरो के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए, असनहरा चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हादसे में घायल हुए सभी लोग सोनहा थाना क्षेत्र के बेईली गांव निवासी जगराम सोनी उर्फ भगाडू के बेटे की शादी में बारात में शामिल होने इटवा थाना क्षेत्र के दुफेडिया गांव गए थे। बुधवार की सुबह लौटते समय हादसे के शिकार हो गए। घटना को लेकर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज मोती चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…