सिद्धार्थनगर में ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत: साइकिल खड़ी कर सड़क किनारे खड़ा था

43

सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पटरी पर खड़े युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मंहगी इटवा थाना क्षेत्र के ही नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड 3 अंबेडकर नगर, शाहपुर का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी।

मृतक शाहपुर चौराहे पर साइकिल द्वारा निजी कार्य से आया था। साइकिल खड़ी कर वह सड़क के बगल पटरी पर खड़ा था। इसी बीच इटवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बगल के खंभे में जा टकराया। सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गयी। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए डुमरियागंज खीरा मंडी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।




नायब तहसीलदार महबूब आलम भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली। बताया कि जो भी सहयोग होगा। प्रशासन से उपलब्ध कराया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…