02 वारण्टी गिरफ्तार

91

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार दुबे थाना इकौना जनपद श्रावस्ती मय पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित मु0न0 561/2013 धारा 406/504/506 भादवि थाना इकौना जनपद श्रावस्ती, व मु0नं0 91/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकौना जनपद श्रावस्ती से संबंधित 02 वारण्टी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तारी स्थान*
ग्राम इटवरिया व मोहल्ला पांच पिरान कस्बा इकौना
*गिरफ्तार वारंटीगण का नाम व पता*
1. मिश्रा मौर्या पुत्र दूलारे निवासी इटवरिया थाना इकौना श्रावस्ती
2. आमिर पुत्र हनीफ निवासी पांचपिरान कस्बा इकौना थाना इकौना श्रावस्ती
*गिरफ्तारी टीम* :
1.उ0नि0 प्रेमचन्द थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 अजय कुमार द्विवेदी थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
3. उ0नि0 अजय सिंह यादव थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
4. उ0नि0 अंकुर कुमार थाना इकौना जनपद श्रावस्ती