ग्वालियर में एक बार फिर एक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

57

एंकर- आयुर्वेदिक डॉक्टर को ठगों ने 29 घंटे 17 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा और उससे 21 लाख रुपए ठग लिए हैं। डॉक्टर को आरोपियों ने उनके आधार नंबर पर एक महालक्ष्मी ट्रांसपोटेशन कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए मनी लौंड्रिंग के जरिए इधर उधर करने की बात कहकर डराया था। जब डॉक्टर ने इनकार किया कि उसकी ऐसी कोई कंपनी नहीं है तो उसे परिवार सहित गिरफ्तार कर उमकैद की बात कहकर डराया गया। आखिरी में मदद का आशवासन देकर CBI के ऑफिसर ने बात की। उनके अकाउंट में जमा 21 लाख रुपए अपने अकाउंट में RTGS कराने के बाद छोड़ा है। इसके बाद डॉक्टर को अहसास हुआ कि वह ठगा गया है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी मुकेश शुक्ला आयुर्वेदिक डॉक्टर है। को 29 नवंबर की सुबह मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे बातचीत करते हुए बताया कि वह आईटी कंपनी से बोल रह है और उनके नाम पर चल रही महालक्ष्मी ट्रांस्पोटेशन कंपनी पर 9 लाख 40 हजार 44 रुपए की रिकवरी निकली है।