IND vs PAK: शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान की रणनीति पर उठाए सवाल, बोले- मुझे नहीं लगता बाबर को…

1157

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप राउंड में भारत के खिलाफ बारिश से बाधित रहे मैच में पाकिस्तान (IND vs PAK) के कप्तान बाबर आजम की रणनीति (Babar Azam Strategy) पर सवाल उठाया है।

बाबर से असहमत शोएब अख्तर

शोएब अख्तर को लगता है कि तेज गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष बल्लेबाज को परेशान कर दिया था। इसके बावजूद बाबर ने स्पिनरों को बहुत अधिक ओवर दिए। भारत के खिलाफ मोहम्मद नवाज, शादाब खान और सलमान आगहा की स्पिन तिकड़ी ने 21 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 131 रन दिए थे।

Also Read: Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच में बारिश से निपटने के लिए होगा Reserve Day

अख्तर के अनुसार, बाबर को भारत के मध्यक्रम पर दबाव बनाने के लिए एक छोर से किसी तेज गेंदबाज से गेंदबाजी कराते रहना चाहिए था। एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बाबर को स्पिनरों को इतने ओवर देने चाहिए थे। वह एक छोर से पेस बैटरी को बरकरार रख सकते थे और दूसरे छोर से एक स्पिनर से गेंदबाजी करा सकते थे। यहीं पर मैं बाबर से असहमत हूं।

स्पिनरों को नहीं देने चाहिए थे इतने ओवर

अख्तर ने कहा मुझे नहीं लगता कि बाबर को स्पिनरों को इतने ओवर देने चाहिए थे। उन्होंने स्पिन का बहुत अधिक इस्तेमाल किया और आक्रामकता से हाथ पीछे खींच लिया। ग्रुप राउंड में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने बीच के ओवरों में भारतीय पारी को संभाला और 138 रन की साझेदारी निभाई थी। इससे पहले भारत एक समय 66/4 पर संकट में था।

Also Read: वर्ल्ड कप में ‘INDIA’ नहीं ‘भारत’ के नाम से खेलेगी टीम!, वीरेंद्र सहवाग की BCCI से मांग

उन्होंने कहा कि किशन और पांड्या दोनों अपने शतक से चूक गए। किशन 82 और हार्दिक 87 रन पर आउट हुए। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत 266 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा था। इतना ही नहीं, अख्तर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की जमकर तारीफ की।

10 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

शोएब कहा कि हमारे युवा गेंदबाज बहुत प्रतिभाशाली हैं। मुझे यह सोचकर बहुत खुशी होती है कि पाकिस्तान बार-बार ऐसे तेज गेंदबाज लाने में सक्षम रहा है। मैं कहूंगा कि शाहीन इस समय अपने करियर के शीर्ष पर हैं। हारिस रऊफ की भी यही मानसिकता है कि उन्हें सिर्फ विकेट लेते रहना है।

Also Read: World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और इन चेहरों को मिला मौका

बता दें कि सुपर-4 राउंड में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे भी रखा गया है। 10 सितंबर को मैच बारिश से बाधित रहने पर, अगले दिन वहीं से मैच की शुरुआत होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )